पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स की 6 कंपनियों का गिरा मार्केट कैप, भारती एयरटेल को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
पिछले पांच दिनों में कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 29,487 करोड़ रुपए कम हो गया है. भारती एयरटेल (Bharti airtel) के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई है.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कम हो गया.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कम हो गया.
पिछले पांच दिनों में कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 29,487 करोड़ रुपए कम हो गया है. भारती एयरटेल (Bharti airtel) के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई है. इसके अलावा गुरुवार को टीसीएस (TCS), एचडीएफसी (HDFC), हिंदुस्तान यूनिलीवर्स (HUL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई है. वहीं, इंफोसिस (Infosys), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) और आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया है.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
- भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपए कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपए पर आ गया.
- टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपए की गिरावट आई, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 8,09,126.71 करोड़ रुपए रहा.
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपए कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपए रहा.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपए गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपए रहा.
- एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपए लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपए रहा.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपए कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपए रह गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
- इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपए बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपए हो गया.
- बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपए मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपए रहा.
- कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपए चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपए रहा.
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपए बढ़कर 3,53,766.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ये कंपनी रही टॉप पर
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद क्रमश : टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 86.62 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट रही. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहे.
01:02 PM IST