सेंसेक्स ने ली अच्छी बढ़त, कारोबार की शुरुआत में 199 अंक चढ़ा
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती दिखी.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 199.23 अंकों की बढ़त के साथ 35,712.37 पर था. (फाइल फोटो)
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 199.23 अंकों की बढ़त के साथ 35,712.37 पर था. (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती दिखी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 199.23 अंकों की बढ़त के साथ 35,712.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,725.25 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.38 अंकों की मजबूती के साथ 35635.52 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,708.75 पर खुला.
मंगलवार को भी बाजार में तेजी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.06 अंकों की तेजी के साथ 35,513.14 पर और निफ्टी 57.00 अंकों की तेजी के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.69 अंकों की तेजी के साथ 35,394.77 पर खुला और 159.06 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 35,513.14 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,555.16 के ऊपरी स्तर और 35,262.97 के निचले स्तर को छुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. इंफोसिस (2.53 फीसदी), टीसीएस (2.29 फीसदी), रिलायंस (1.61 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.29 फीसदी) और मारुति (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (3.34 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.10 फीसदी), यस बैंक (2.55 फीसदी), विप्रो (2.18 फीसदी) और बजाज-ऑटो (2.01 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 48.02 अंकों की तेजी के साथ 14,937.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.71 अंकों की तेजी के साथ 14,390.79 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,621.45 पर खुला और 57.00 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,695.15 के ऊपरी और 10,596.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. सूचना प्रौद्योगिकी (1.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी), ऊर्जा (1.18 फीसदी), तेल और गैस (0.86 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - स्वास्थ्य सेवाएं (0.90 फीसदी), धातु (0.80 फीसदी), दूरसंचार (0.67 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.20 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.11 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,222 शेयरों में तेजी और 1,350 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
10:07 AM IST