गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, रुपये की कीमतों में सुधार
शेयर बाजार बुधवार सुबह काफी दबाव के साथ खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में लगभग 155.73 अंकों की गिरावट रही. संसेक्स गिरावट के साथ 35314.42 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 10612.50 अंकों पर पहुंच गया.
भारतीय बाजार में बुधवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई (फाइल फोटो)
भारतीय बाजार में बुधवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई (फाइल फोटो)
शेयर बाजार बुधवार सुबह काफी दबाव के साथ खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में लगभग 155.73 अंकों की गिरावट रही. संसेक्स गिरावट के साथ 35314.42 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 10612.50 अंकों पर पहुंच गया. बाजार खुलने के कुछ ही देरी में सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों तक की गिरावट देखी गई.
259 शेयरों में गिरावट देखी गई
बाजार खुलते ही जहां लगभग 223 शेयरों में तजी देखी गई वहीं लगभग 259 शेयर गिरावट के साथ खुले. 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे अधिक गिरावट ऑटोमोबाइल, आईटी, मेटल व फार्मा में देखी गई. एशियन पेंट, यस बैंक, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के शेयरों में जहां तेजी रही वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर, टाटा स्टील, हिंडाल्को, में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
#MarketOpening | लाल निशान में हुई बाज़ार की शुरुआत, #Nifty 10,600 के नीचे कर रहा है ट्रेड, #NiftyBank में करीब 200 अंकों की गिरावट। pic.twitter.com/Dfzby6N0oV
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2018
रुपये की कीमतों में सुधार
शेयर बाजार में भले ही गिरावट हो पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते बुधवार को रुपये की कीमत में सुधार देखा गया. रुपया 69.88 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर खुला. मंगलवार की तुलना में रुपये की कीमत में 0.19 पैसे की वृद्धि देखी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10:02 AM IST