हरे निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 प्वॉइंट ऊपर, निफ्टी 10,600 के पार निकला
Yes Bank के चेयरमैन अशोक चावला के इस्तीफे के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
गुरुवार को शेयर बाजार की ओपनिंग में बाजार में मामूली उछाल देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.76 अंक तेज होकर 35,145.75 पर खुला. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 4.3 अंक की उछाल के साथ 10,580.60 के स्तर पर खुला.
बाजार खुलने के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ा मार्केट में भी तेजी का दौर रहाय सेंसेक्स 111.43 प्वाइंट (0.32 फीसदी) चढ़कर 35253 पर जा पहुंचा, जबकि निफ्टी 29 प्वाइंट के साथ 10605 के स्तर पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
टाटा-जेट की डील की खबरों के चलते जेट एयरवेज के शेयरों में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला. हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और टाइटन की तरफ निवेशकों का ज्यादा रुझान रहा, जबकि यस बैंक के चेयरमैन अशोक चावला के इस्तीफे के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. यस बैंक के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम के बाजार में भी नुकसान देखाई दिया.
कमोडिटी में मजबूती
उधर, अमेरिका में मौसम खराब होने से कपास फसल की तैयारी प्रभावित होने और नई मांग निकलने से वैश्विक बाजार में रूई की कीमतों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. इससे भारतीय वायदा और हाजिर बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है. हालांकि हमारे विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे तेल का दाम काफी गिर गया है, इसलिए सिनथेटिक धागों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे रूई को कड़ी स्पर्धा मिलेगी.
गिरावट पर लिवाली बढ़ने से बुधवार को आईसीई कॉटन वायदे में मजबूती आई थी. पिछले सत्र में एक महीने के निचले स्तर से कीमतों में में उठाव रहा. गुरुवार को भी आरंभिक सत्र में 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 78.43 सेंट प्रति पौंड पर चल रहा था कारोबार.
विदेशी एनालिस्ट रोज कमोडिटी के लुइस रोज ने कहा, नई मां और ऑन-कॉल फिक्सेशन से बाजार कॉटन को मिला सपोर्ट यूएसडीए डाटा के अनुसारए 11 नवंबर तक अमेरिका में कपास की महज 54 फीसदी फसल हुई तैयार.
मार्केट मिरर के अनुसार, हाजिर में पिछले कुछ सत्रों से तकरीबन स्थिरता के साथ कारोबार हुआ, इसलिए आज सकारात्मक रुझान बनने से कीमतों में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन आवक का भी दबाव रहेगा.
10:58 AM IST