होली से पहले सेंसेक्स की शानदार शुरुआत, लगाई 330 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,500 पार
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 330.02 अंकों की छलांग लगाकर 38,354.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 97.05 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,523.90 पर कारोबार करते देखे गए.
बीते हफ्ते भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. (फोटो : PTI)
बीते हफ्ते भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. (फोटो : PTI)
देश के शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 330.02 अंकों की छलांग लगाकर 38,354.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 97.05 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,523.90 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,473.85 पर खुला.
बीते हफ्ते भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई और सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ था. आम चुनाव की घोषणा के बाद बने सकारात्मक रुझानों से बाजार गुलजार रहा.
प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले 3.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और सकारात्मक विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला और जबरदस्त लिवाली देखी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,352.89 अंकों यानी 3.69 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 38,024.32 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 391.45 अंकों यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 11,426.85 पर बंद हुआ.
10:07 AM IST