Sensex और Nifty में लगातार चौथे दिन तेजी, रुपया भी हुआ मजबूत
रुपये की तेजी और कच्चे तेल की नरमी के बीच देश के वृहद आर्थिक परिदृश्य में मजबूती के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.75 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूती के साथ 36,699.85 अंक पर चल रहा था. बुधवार को सेंसेक्स करीब 193 अंक मजबूत होकर 36,636.10 अंक पर बंद हुआ था.
Sensex और Nifty के साथ ही रुपया भी हुआ मजबूत (फोटो: reuters)
Sensex और Nifty के साथ ही रुपया भी हुआ मजबूत (फोटो: reuters)
रुपये की तेजी और कच्चे तेल की नरमी के बीच देश के वृहद आर्थिक परिदृश्य में मजबूती के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.75 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूती के साथ 36,699.85 अंक पर चल रहा था. बुधवार को सेंसेक्स करीब 193 अंक मजबूत होकर 36,636.10 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.80 अंक यानी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 11,059.80 अंक पर चल रहा था. बीएसई में पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक तेजी में रहीं. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,130.78 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 878.45 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.
रुपया हुआ 30 पैसे मजबूत
विदेशी निवेशकों की लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजार के मजबूती में खुलने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 69.98 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपये को समर्थन मिला. हालांकि कच्चे तेल के महंगा होने से रुपये की तेजी पर लगाम रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि विदेशी निवेशकों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख ने रुपये को तेजी दी. बुधवार को रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजारों में 1,130.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 49.01 अंक और 4.25 अंक की मजबूती में चल रहे थे.
11:36 AM IST