Sensex में 973 अंकों का उछाल, जानिए बीते हफ्ते किन 5 कंपनियों के निवेशकों की हुई सबसे ज्यादा कमाई
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 973 अंकों की तेजी दर्ज की गई. नियर टर्म में निफ्टी के लिए 18400 का स्तर महत्वपूर्ण है. इस हफ्ते रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 973 अंकों की तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स की टॉप-10 में आठ कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल दिखा, केवल ITC और Infosys का मार्केट कैप घटा. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. सेंसेक्स 62027 और निफ्टी 18315 पर बंद हुआ. बीते हफ्ते Reliance, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और HDFC के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप कुल 1.11 लाख करोड़ रुपए बढ़ा.
ये रहे टॉप-5 गेनर्स
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28956.79 करोड़ रुपए बढ़कर 1680644.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 28759 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 616391.77 करोड़ रुपए रही. HDFC Bank का मार्केट कैप 23590.05 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 931095.12 करोड़ रुपए और टीसीएस का 15697.33 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 1197881.94 करोड़ रुपए रहा. HDFC का मार्केट कैप 13893.03 करोड़ रुपए बढ़कर 509434.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इन पांचों कंपनियों का मार्केट कैप सम्मिलित रूप से 1.11 लाख करोड़ रुपए के करीब बढ़ा.
ICICI Bank का मार्केट कैप 6.6 लाख करोड़
इसके अलावा ICICI Bank की बाजार हैसियत 11946.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 659479.70 करोड़ रुपए रही. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 2174.58 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 441327.80 करोड़ रुपए रहा. एसबीआई की बाजार हैसियत 1561.81 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 515931.82 करोड़ रुपए रही.
ITC, इन्फोसिस का मार्केट कैप 16 हजार करोड़ से ज्यादा घटा
TRENDING NOW
इस रुख के उलट ITC का मार्केट कैप 10439.53 करोड़ रुपए के नुकसान से 522536.01 करोड़ रुपए पर आ गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 5600.92 करोड़ रुपए घटकर 516757.92 करोड़ रुपए रही. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC Bank, ICICI Bank, HUL, ITC, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
निफ्टी के लिए 18400 का स्तर महत्वपूर्ण
HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार रेंज बाउंड रहेगा. सेंटिमेंट पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए 18400 का स्तर महत्वपूर्ण है. अगर यह इस स्तर को पार करता है तो 18600-18700 की तरफ आगे बढ़ेगा. अगर बाजार में गिरावट आती है तो निफ्टी के लिए 18180-18200 सपोर्ट की तरह काम करेगा.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST