शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 19 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 12,200 पर कर रहा कारोबार
क्रिमसम की छुट्टी के बाद गुरुवार को बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.44 अंकों की गिरावट के बाद 41,441 के स्तर पर खुला है.
बाजार में बिकवाली हावी है. सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं. (Image Source: PTI)
बाजार में बिकवाली हावी है. सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं. (Image Source: PTI)
क्रिमसम की छुट्टी के बाद गुरुवार को बाजार (Share market) ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.44 अंकों की गिरावट के बाद 41,441 के स्तर पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.20 अंक गिरकर 12,210 के स्तर पर खुला है. बैंक निफ्टी भी 33 अंकों की गिरावट के बाद 32,246 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति
गुरुवार को टाटा स्टील (tata steel), टाइटन (titan), ग्रासिम (Grasim), सिप्ला (Cipla), यूपीएल (UPL), नेस्ले इंडिया, एम एंड एम (M&M), वेदांता लिमिटेड (Vedanta) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultra tech) के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, कोल इंडिया (Coal India), एक्सिस बैंक (Axis bank), बजाज ऑटो (Bajaj auto), इंफ्राटेल (Infratel), भारती एयरटेल (Bharti airtel), रिलायंस, यस बैंक (Yes Bank), पावर ग्रिड और विप्रो के शेयर्स ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी और मेटल सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा आईटी, टेक सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE स्मॉलकैप हरे निशान पर कर रहे कारोबार
BSE स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 23.66 अंकों की तेजी के साथ 13407.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 0.60 अंकों की तेजी के साथ 16852.60 स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. 5.13 अंकों की गिरावट के साथ 14815.02 के स्तर पर इंडेक्स ने कारोबार शुरू किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सपाट स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया सपाट स्तर पर खुला है. रुपए ने 71.27 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया है. वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.27 के स्तर पर ही बंद हुआ था.
01:26 PM IST