SEBI: इन्वेस्टर्स के फायदे की बात, अब नियम और शर्तों पर नहीं होगी कंफ्यूजन, ब्रोकर्स को करना होगा ये काम
शेयर बाजारों के अंतर्गत ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैन्डर्ड फोरम (ISF) सेबी की सलाह से सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें के क्रियान्वयन के लिये फॉर्म, संचार की प्रकृति, दस्तावेज का रूप और विस्तृत मानक एक जनवरी, 2024 तक प्रकाशित करेगा.
पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सोमवार को ब्रोकरों को महत्वपूर्ण नियम और शर्तों के बारे में अपने ग्राहकों को बताने को कहा है. इस पहल का मकसद चीजों को समझने में आसान बनाना है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि शेयर बाजारों के अंतर्गत ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैन्डर्ड फोरम (ISF) सेबी की सलाह से सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें के क्रियान्वयन के लिये फॉर्म, संचार की प्रकृति, दस्तावेज का रूप और विस्तृत मानक एक जनवरी, 2024 तक प्रकाशित करेगा.
क्या हैं नए नियम?
सेबी के मुताबिक, ब्रोकर-क्लाइंट रिलेशनशिप की अहम शर्तों पर क्लाइंट की सहमति जरूरी है. ग्राहकों को सभी शर्तें ठीक से समझ आनी चाहिए. सेबी के नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से महत्वपूर्ण शर्तों पर क्लाइंट की सहमति लेनी जरूरी होगी. मौजूदा क्लाइंट्स को ब्रोकर्स 1 जून तक अहम शर्तों की सूचना देंगे. ब्रोकर्स इंडस्ट्री फोरम 1 जनवरी या उससे पहले अहम बातें पब्लिश करेगा.
🔸 ब्रोकर-क्लाइंट रिलेशनशिप की अहम शर्तों पर क्लाइंट की सहमति जरूरी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 13, 2023
🔸मकसद ग्राहक सभी अहम शर्तों को ठीक से समझ सकें#Brokers #BrokersIndustryForum @BrajeshKMZee pic.twitter.com/JaGX405S9u
अगर आईएसएफ दस्तावेज को पूर्ण या आंशिक रूप से प्रकाशित करने में असमर्थ है, तो सेबी अपने विवेक पर उसी के संबंध में मानक प्रकाशित करेगा. नये ग्राहकों को शामिल करने के मामले में बाजार प्रतिभागियों के कार्यान्वयन और अनुपालन की तारीख एक अप्रैल होगी. मौजूदा ग्राहकों के लिये एमआईटीसी एक जून तक ग्राहकों को ई-मेल या संचार के किसी अन्य उपयुक्त माध्यम से सूचित करेगा.
TRENDING NOW
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
(भाषा से इनपुट)
09:42 AM IST