SEBI ने इस शख्स पर लगाया 15 लाख रुपए का जुर्माना, PIL के शेयरों के साथ की छेड़छाड़
SEBI Penalty: सेबी का कहना है कि जलज ने इस कंपनी के शेयर प्राइस (Share Price) के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद सेबी (SEBI Penalty) ने जलज अग्रवाल पर 15 लाख रुपए का जु्र्माना लगाया है.
SEBI Penalty: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जलज अग्रवाल पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने जलज अग्रवाल पर Panafic Industrials Ltd (PIL) के शेयरों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी का कहना है कि जलज ने इस कंपनी के शेयर प्राइस (Share Price) के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद सेबी (SEBI Penalty) ने जलज अग्रवाल पर 15 लाख रुपए का जु्र्माना लगाया है. इसके अलावा सेबी ने जलज को अगले 45 दिनों में पेनाल्टी की रकम का भुगतान करने का आदेश भी दिया है.
SMS के जरिए शेयर खरीदने की सलाह
बता दें कि सेबी को जलज अग्रवाल के खिलाफ शिकायत मिली कि वो SMS के जरिए निवेशकों से Panafic Industrials Ltd (PIL) के शेयरों को खरीदने की अपील कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद सेबी ने इसकी जांच शुरू की. इसके बाद रेगुलेटर ने जनवरी-मार्च 2017 के बीच जांच शुरू की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
सेबी ने जांच ये जानने के लिए की कि क्या जलज अग्रवाल की ओर से दी गई सलाह क्या PFUTP(Prohibition of Fraudulent and Unfair Trade Practices) के नियमों के खिलाफ है.
सेबी ने जारी किया अपना आदेश
अपने आदेश में सेबी (SEBI) ने बताया कि जांच में पता चला कि जलज अग्रवाल ने SMS के जरिए निवेशकों को Panafic Industrials Ltd (PIL) के शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी थी. सेबी ने आदेश में बताया कि SAI वेंकटेश टेक्नोलॉजी की ओर से बल्क SMSs सर्विस को अवेल किया गया और ये एसएमएस इस तरह डिजाइन किए गए थे, जो निवेशकों को कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने के लिए प्रभावित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Zerodha के नितिन कामत की वित्त मंत्री से मांग, भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए NRIs को मिले ये सुविधा
सेबी के एक न्यायनिर्णय अधिकारी बरनाली मुखर्जी ने कहा कि गलत और मिसलीडिंग मैसेज, जो निवेशकों को कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे रहे थे, वो गलत हैं. इन SMSs ने कंपनी के शेयरों में सप्लाई और डिमांड की मार्केट फोर्स के ऑपरेशन में दखल दी, जो गलत है. ऐसे काम करके जलद अग्रवाल ने PFUTP के नियमों का उल्लंघन किया. इसलिए सेबी ने जलज पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.
09:15 AM IST