Future Group को बड़ा झटका, सेबी ने फ्यूचर रिटेल के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया, शेयर 4% टूटा
Future Retail Share: सेबी ने FRL का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस (RPT) का भी ऑडिट करने को कहा है. एफआरएल के खातों के फॉरेसिंग ऑडिट की खबर से शुक्रवार के कारोबार में शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गया.
फॉरेसिंग ऑडिट की खबर से FRL का शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गया.
फॉरेसिंग ऑडिट की खबर से FRL का शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गया.
Future Retail Share: किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप (Future Group) को बड़ा झटका लगा है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Ltd) के वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने FRL का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस (RPT) का भी ऑडिट करने को कहा है. एफआरएल के खातों के फॉरेसिंग ऑडिट की खबर से शुक्रवार के कारोबार में शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गया.
कंपनी ने इसके तहत फ्यूचर समूह की कंपनियों- फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Future Enterprises Ltd), फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (Future Consumer Ltd) और फ्यूचर सप्लाई चैन सोल्यूशंस लिमिटेड (Future Supply Chain Solutions Ltd) के बीच लेन-देन किया था.
चोकसी एंड चोकसी एलएलपी फॉरेंसिक ऑडिट के रूप में नियुक्त
Future Group की तीनों कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें सेबी से 3 अगस्त, 2022 को पत्र मिला है. एफआरएल (FRL) के अंतरिम समाधान पेशेवर को भेजे पत्र में फॉरेंसिक ऑडिटर के रूप में चोकसी एंड चोकसी एलएलपी (Choksi & Choksi LLP) को चुने जाने की सूचना दी गयी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा कि यह एफआरएल के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और कंपनी और कुछ अन्य संस्थाओं के खातों की ऑडिट की जाएगी. यह ऑडिट 31 मार्च 2020, 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के संबंध में है.
52 हफ्ते के निचले स्तर पर शेयर
Future Retail के शेयर में 5 अगस्त 2022 को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर शेयर 4.1 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते निचले स्तर 4.91 रुपये पर आ गया. गुरुवार (4 अगस्त 2022) को शेयर 5.12 रुपये पर बंद हुआ था.
01:58 PM IST