SEBI ने इन 8 कंपनियों पर लगाया 7 साल का बैन और ₹11.5 Cr का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
SEBI Ban News: सेबी ने 8 कंपनियों पर अगले सात साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगा दिया है. इन कंपनियों में BRH Wealth Kreators और BRH Commodities भी शामिल हैं.
SEBI Ban News: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 8 कंपनियों पर अगले सात साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगा दिया है. इन कंपनियों में BRH Wealth Kreators और BRH Commodities भी शामिल हैं. इसके अलावा सेबी (SEBI) ने इन कंपनियों पर 11.5 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाने का आदेश दिया है. बता दें कि इन कंपनियों पर अपने क्लाइंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल और डायवर्जन संबंधित मामले के तहत सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से ये जुर्माना और बैन लगाया गया है.
कुल 11.5 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना
सेबी ने BRH Wealth Kreators और BRH Commodities पर 5-5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा अनुभव भट्टर, जो इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं, उन पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इन तीनों एंटिटी पर सेबी ने अगले 7 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगा दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन 5 एंटिटी पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना
इसके अलावा Prosperous Vyapaar, Polo-Setco Tie Up, Parton Commercial, AB Investments और Bluesnow Supplies पर 10-10 लाख रुपए का जु्र्माना लगाया है. हालांकि इन पांचों एंटिटी पर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल का बैन लगा दिया है.
सेबी ने आदेश में ये कहा
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि BRH Wealth Kreators और BRH Commodities ने रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन किया है. इन कंपनियों ने क्लाइंट्स के फंड्स और सिक्योरिटीज का गलत इस्तेमाल किया और फंड्स को 5 संबंधित एंटिटी में डायवर्ट किया.
PFUTP नियमों का किया उल्लंघन
सेबी ने अपनी जांच में पाया कि इन एंटिटी ने PFUTP (Prohibition of Fraudulent and Unfair Trade Practices) के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, BRH Wealth Kreators और BRH Commodities ने SCRA नियमों का उल्लंघन किया है.
सेबी ने पैसा रिफंड करने का दिया आदेश
इसके अलावा सेबी ने अपने आदेश में ये भी कहा कि BRH Wealth Kreators, BRH Commodities और Bhatter को ज्वाइंटली पैसा वापस करने की भी बात कही है. अक्टूबर 2019 में एक अंतरिम आदेश के जरिए अलग-अलग एंटिटी पर बैन लगा दिया है.
10:27 AM IST