SEBI ने ग्लोबल रिसर्च समेत इन 3 लोगों पर लगाया बैन, 2 साल तक निवेशकों को नहीं दे सकते सलाह
SEBI: सेबी ने शेयर बाजार से ग्लोबल रिसर्च और 3 लोगों को बैन कर दिया है और 2 साल किसी भी तरह की कोई सलाह ना देने की बात कही है. बता दें कि ये लोग बिना सर्टिफिकेट के निवेश की सलाह दे रहे थे.
SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने ग्लोबल रिसर्च और 3 लोगों पर बैन लगाने का फैसला किया है. सिक्योरिटी मार्केट ने इन सभी लोगों को अगले 2 साल तक के लिए बैन लगा दिया है. सेबी के नोटिस के मुताबिक, ग्लोबल रिसर्च और ये 3 लोग बिना रेगुलेटर ऑथराइजेशन के अनाधिकृत सलाह दे रहे थे. बता दें कि एक शिकायतकर्ता ने सेबी को 14 अगस्त 2018 को ग्लोबल रिसर्च और इन 3 लोगों के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद सेबी ने ये फैसला जारी किया है. शिकायत के आधार पर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ग्लोबल रिसर्च की एक्टिविटीज पर नजर रखी और जांच की. इसके बाद अगस्त 2021 को कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया.
बिना सर्टिफिकेट दे रहे थे निवेश की सलाह
रेगुलेटर ने पाया कि ग्लोबल रिसर्च, पवन भिसे, विलाश भिसे और अंशुमान भिसे इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी एक्टिवटी में शामिल थे और इन सभी के पास मार्केट रेगुलेटर की ओर से जारी रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट नहीं था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2019 तक इन सभी लोगों ने निवेश की सलाह देकर 43 लाख रुपए इकट्ठा किए. इस मामले की जांच के बाद सेबी ने इन सभी लोगों पर 2 साल तक बैन लगा दिया है और अपने क्लाइंट्स को दी गई सलाह से कमाए पैसे को अगले 3 महीने में रिफंड करने का भी आदेश दिया है.
2 साल तक लगाया बैन
इसके अलावा सिक्योरिटी मार्केट ने इन सभी लोगों पर अगले 2 साल तक के लिए बैन लगा दिया है. ये लोग सिक्योरिटी मार्केट में अगले आदेश तक एक्सेस नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा ये सभी लोग किसी लिस्टेड कंपनी के स्टॉक के साथ मिलकर भी ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं दे सकते.
04:53 PM IST