सोशल मीडिया पर Stock Tips दी तो खैर नहीं, आप भी लेते हैं इन्हें सीरियसली तो पढ़ लें SEBI का फरमान
Social Media Influencers: आम जनता सोशल मीडिया पर नॉन रजिस्टर्ड लोगों की सलाह पर शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगा रहे हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों की खैर नहीं.
Social Media Influencers: कोरोना काल के बाद से शेयर बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कोरोना के समय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर प्राइस लगभग आधे हो चुके थे, जिसके बाद रिटेल इन्वेस्टर्स ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और डीमैट अकाउंट खोले. लेकिन मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर कई इंफ्लूएंसर्स अपने अकाउंट से आम लोगों को बाजार में खरीदारी करने की सलाह देते हैं और किसी स्टॉक पर Buy Call देने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां आम जनता सोशल मीडिया पर नॉन रजिस्टर्ड लोगों की सलाह पर शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगा रहे हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों की खैर नहीं.
SEBI ला रहा नया फरमान
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अनरजिस्टर्ड और सोशल मीडिया पर स्टॉक टिप्स देने वालों के रेगुलेशन लाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक सेबी इस पर कंसल्टेशन पेपर लाने वाला है. इस कंसल्टेशन पेपर पर स्टेकहोल्डर्स से राय ली जाएगी और उसके बाद सेबी यानी कि सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया नियम लेकर आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसका मतलब ये हुआ कि आगे से सोशल मीडिया पर स्टॉक टिप्स देने वाले लोगों पर सेबी का शिकंजा चलेगा और सोशल मीडिया पर मौजूद लोग जो ऐसा काम कर रहे हैं, उन पर एक्शन लिया जाएगा. आने वाले समय में स्टॉक टिप्स पर सख्ती की जाएगी.
नॉन रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी पर सख्ती
सूत्रों की माने तो सेबी अनरजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के लिए जल्द नियम जारी कर सकता है. मार्केट रेगुलेटर सेबी इस मामले पर कंसल्टेशन पेपर की तैयारी में है और स्टेकहोल्डर्स की राय लेकर बनाए इसे रोकने के लिए नियम बनाए जाएंगे. बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी को अनरजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइडजर्स की सलाह देने से चिंता है. ऐसे में कई बार निवेशक झांसे में आकर गलत फैसले ले लेते हैं.
07:35 PM IST