Week Ahead: इस हफ्ते ग्लोबल संकेत, महंगाई के आंकड़ो से तय होगी बाजार की चाल, जानिए डीटेल
Samvat 2080: मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर अक्टूबर के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े 13 नवंबर को जारी होंगे. इसके बाद 14 नवंबर को थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी किए जाएंगे.
Samvat 2080: छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार की चाल घरेलू महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी. बाजार मंगलवार को ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ (Diwali Balipratipada) के अवसर पर बंद रहेंगे. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा, हम रविवार को मुहूर्त कारोबार के साथ एक छोटे कारोबारी हफ्ते में प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान ग्लोबल संकेत बाजार की दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर अक्टूबर के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े 13 नवंबर को जारी होंगे. इसके बाद 14 नवंबर को थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी किए जाएंगे.
विशेष मुहूर्त कारोबार सेशन का आयोजन
शेयर बाजारों में 12 नवंबर को दिवाली (Diwali) के अवसर पर एक विशेष मुहूर्त कारोबार सेशन (Muhurat Trading) का आयोजन किया जाएगा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ध्यान अमेरिका और भारत के महंगाई के आंकड़ों पर होगा. इस हफ्ते अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली कंपनियों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनएमडीसी, पीसी ज्वैलर और एमएमटीसी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: खरीद लें ये 9 स्टॉक्स, मिलेगा 34% तक रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नायर ने कहा कि निवेशक घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक कच्चे तेल और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, वैश्विक रुझान, फॉरेल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की कारोबारी गतिविधि पर नजर रखेंगे.
संवत 2079 में इतना बढ़ा बाजार
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84% चढ़ा और निफ्टी 194.75 अंक या 1% बढ़ा. शुक्रवार को समाप्त हुए संवत वर्ष 2079 के दौरान सेंसेक्स 5,073.02 अंक या 8.47% बढ़ा, जबकि निफ्टी 1,694.6 अंक या 9.55% चढ़ गया.
08:40 AM IST