Stocks in News: खबरों के लिहाज से इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, ट्रेडिंग से पहले देखें आज की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में कमाई करनी है तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Route Mobile के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बोर्ड की बैठक में बायबैक पर विचार करेंगे.
NMDC के शेयर पर नजर रखनी है. शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की बैठक है और ये बैठक डीमर्जर के अप्रूवल को लेकर है.
HAL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. वित्त वर्ष 22 के फाइनल डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक है.
Jammu & Kashmir Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पूंजी जुटाने के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक है.
Tata Steel के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग है.
Coal Mine Bids पर नजर रहेगी. कोयला खदानों की नीलामी की 38 ऑनलाइन बोलियां सुबह 10 बजे खोली जाएंगी.
Whirlpool और SKF India के शेयर पर नजर रहेगी. Whirlpool के फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट है और SKF India के डिविडेंड की एक्स डेट है.
M&M के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने करीब 12 लाख की शुरुआती कीमत को साथ नई Scorpio-N SUV लॉन्च की है. 30 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी.
📢 Route Mobile, HAL, M&M, Brigade Ent, Sterling Tools समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2022
📈किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
📊 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/LnncbxV45m
Siemens/Tata Power/Tejas Network/Bosch/Motherson Sumi के शेयर पर नजर रहेगी. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 86,824 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
Sterling Tools पर नजर रहेगी. सब्सिडियरी SGEM ने e-LCV (Electric Light Commercial Vehicle) पार्ट सप्लाई में एंट्री ली है और Q4FY23 से सप्लाई शुरू हो जाएगी.
Brigade Ent पर नजर रहेगी. रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल वर्टीकल में विस्तार कर रहे है. चेन्नई में करीब 2.1 मिलियन स्क्वायर फुट डेवलेप करेंगे.
Hexa Tradex के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. डीलिस्टिंग का ऑफर पूरा हो गया है. इसका डिस्कवर्ड प्राइस 172 प्रति शेयर तय किया गया है.
Ganesh Benzoplast पर नजर रहेगी. प्रोमोटर ग्रुप ने 0.04% हिस्सेदारी खरीदी है और 27 जून को ओपन मार्केट के जरिए खरीदा है. कुल हिस्सा 18.26% से बढ़कर 18.30% हो गया है.
09:00 AM IST