दमदार कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने 6 मिडकैप स्टॉक्स, शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह
Midcap Stocks: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और विकास सेठी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और विकास सेठी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विकास सेठी की पसंद
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म - Hyderabad Industries Limited
एक्सपर्ट विकास सेठी के मुताबिक ये काफी दमदार कंपनी है और ये बिल्डिंग सॉल्यूशंस जैसे कैटेगरी के लिए काम करती है. कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों ने 4500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
पोजीशनल - Power Mech Projects
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Power Mech Projects को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक पावर सेक्टर में ज्यादा बूम देखने को मिल सकता है. ये कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड करती है. एक्सपर्ट ने यहां 1000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 930 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Emami Paper
एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में पेपर की डिमांड काफी ज्यादा है और इस शेयर का भाव ऊपर उठ सकता है. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को 170 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 150 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म - RIIL
एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. एक्सपर्ट ने यहां 1350-1400 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 980 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यहां 35-40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
पोजीशनल - KEI Industries
ये एक्सपर्ट करंट लेवल से खरीदा जा सकता है. यहां एक्सपर्ट ने 1300-1320 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 1100 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यहां पोजीशनल टर्म के तौर पर खरीदारी की जा सकती है.
शॉर्ट टर्म - Siyaram Silk
एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 690-710 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 620 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यहां छोटी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:25 PM IST