IPO में बढ़ेगा छोटे निवेशकों का कोटा? Zee Business के सवाल पर आया SEBI प्रमुख का बयान
SEBI की बोर्ड मीटिंग में कई अहम फैसले हुए. इसमें IPO से जुड़ा अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत लिस्टिंग की अवधि को घटाकर 3 दिन कर दिया गया है. साथ ही फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर, REITs और InvITs समेत FPI निवेश सीमा पर भी अहम फैसले लिए गए.
SEBI की बोर्ड मीटिंग में कई अहम फैसले हुए. इसमें IPO से जुड़ा अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत लिस्टिंग की अवधि को घटाकर 3 दिन कर दिया गया है. साथ ही फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर, REITs और InvITs समेत FPI निवेश सीमा पर भी अहम फैसले लिए गए. SEBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को Zee Business ने भी रीटेल निवेशकों को लेकर सवाल किया. इसके तहत IPO में छोटे निवेशकों के कोटे पर सवाल पूछा.
IPO में बढ़ेगा छोटे निवेशकों का कोटा?
Zee Business के सवाल पर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि IPO में रिटेल निवेशकों का कोटा बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. इसको लेकर हमारे पास कोई ऐसा सुझाव भी नहीं आया है. हालांकि, ऑप्शंस में बढ़ते रिटेल ट्रेडिंग को लेकर हमने एक अलर्ट का सिस्टम लाया है. लेकिन उसके आगे अभी ऑप्शंस को लेकर कोई नई पॉलिसी की योजना नहीं है.
म्यूचुअल फंड TER पर जल्द आएगा पेपर
SEBI की बोर्ड मीटिंग में म्यूचुअल फंड TER को लेकर भी चर्चा हुई. चेयरपर्सन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब इस पर नए सिरे से डिस्कशन पेपर आएगा. उन्होंने कहा कि नया पेपर इंडस्ट्री को पसंद आएगा ये हमें उम्मीद है. कुछ दिनों में ही नया डिस्कशन पेपर आएगा. नए डेटा के आधार पर ही नया पेपर बनाया गया है
InVITs और REITs पर अहम फैसला
TRENDING NOW
SEBI ने निवेशकों के लिए एक अहम फैसला लिया. इसके तहत InVITs और REITs के निवेशकों को बोर्ड में जगह देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इससे REITs और InvITs के निवेशकों की मैनेजमेंट में भागीदारी बढ़ेगी. बता दें कि 10% से ज्यादा यूनिट होल्डर्स के लिए स्ट्वर्डशिप कोड लागू होगा.
दुनिया में पहली बार IPO लिस्टिंग T+3 होगी
SEBI ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए IPO लिस्टिंग की मियाद घटाकर T+3 करने को मंजूरी दी. नया नियम 1 दिसंबर, 2023 से लागू होगा. इस तारीख के बाद आने वाले IPO के लिए T+3 पर लिस्टिंग जरूरी हो जाएगी. जबकि 1 सितंबर 2023 से कंपनियां वॉलंटरी T+3 पर लिस्ट करा सकेंगी. जल्द लिस्टिंग से निवेशकों को जल्दी शेयर मिलेंगे और कंपनियों को जल्दी पूंजी मिलेगी. लिस्टिंग के पहले बाजार में अनावश्यक गड़बड़ी भी रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:34 AM IST