Realty Stocks ने मचाया धमाल, रिकॉर्ड रैली में इस साल 77% उछला रियल्टी इंडेक्स; पढ़ें डीटेल रिपोर्ट
Realty Stocks ने इस साल धमाल मचाया. Nifty Realty Index में इस साल अब तक 77% का उछाल आया है और यह टॉप परफॉर्मिंग इंडेक्स है. इसके अलावा ऑटो स्टॉक्स ने भी आउट परफॉर्म किया है.
Realty Stocks: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते Sensex 71483 और Nifty 21456 अंकों पर बंद हुआ. इस रैली में सभी इंडेक्स और ज्यादातर स्टॉक्स ने अच्छे से पार्टिसिपेट किया है. टाटा म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 23 नवंबर को समाप्त एक साल में रियल्टी इंडेक्स में 59 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. 15 दिसंबर के क्लोजिंग के आधार पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 77% का उछाल आया है.
ऑटो ने भी किया दमदार प्रदर्शन
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में इस साल अब तक 43 फीसदी की तेजी आई है. NIFTY BANK इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 12 फीसदी की तेजी आई है. केवल 1 महीने में 9 फीसदी का उछाल आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर में सभी प्रमुख क्षेत्रों में बढ़त रही. इस महीने रियल्टी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. मिड-कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स ने एक महीने और एक साल की अवधि में लार्ज कैप इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपेक्षित आय 15.0 फीसदी और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.8 फीसदी है.
निफ्टी का P/E मल्टीपल 69% प्रीमियम पर
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 महीनों में निफ्टी 50 (7.33 फीसदी) ने MSCI EM index (4.65 फीसदी) से बेहतर प्रदर्शन किया है. P/E यानी प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल के संदर्भ में, निफ्टी 50 एमएससीआई ईएम इंडेक्स के मुकाबले 69 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो इसके ऐतिहासिक औसत 48 फीसदी से ऊपर है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोखिम कम हुआ
TRENDING NOW
हालांकि, प्रीमियम लगभग 12 महीने पहले के 80-85 फीसदी के टॉप से कम हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिर मैक्रो इकोनॉमिक संकेत, अर्निंग ग्रोथ और मजबूत बैंकिंग/कॉर्पोरेट क्षेत्र की स्थिति प्रीमियम को बढ़ा रही है. हाल के राज्य चुनाव परिणामों के बाद चुनावी आयोजन से जोखिम कम हो गया है.
(IANS इनपुट के साथ)
05:09 PM IST