Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के बैंक शेयर में मिल सकता है 38% का दमदार रिटर्न, Q1 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: ब्रोकरेज फर्म करूर वैश्य बैंक के स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 1 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. करूर वैश्य बैंक में झुनझुनवाला की होल्डिंग अभी 4.5 फीसदी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा उछला है. कंपनी की ब्याज से इनकम भी बढ़ी है. नतीजों के बाद मंगलवार के कारोबारी सेशन में बैंक स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं, ब्रोकरेज फर्म करूर वैश्य बैंक के स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. इस साल अबतक बैंक शेयर 26 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. करूर वैश्य बैंक में मार्च 2022 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 4.5 फीसदी रही.
Karur Vysya Bank: शेयर में आगे 38% का उछाल
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY23) के नतीजों के बाद ICICI सिक्युरिटीज ने करूर वैश्य बैंक पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया है. 26 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 58 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से स्टॉक में आगे करीब 38 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब 1 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. बैंक के डिजिटल अपग्रेडेशन, लगात में कमी और क्रेडिट कॉस्ट नॉर्मल होने से RoA को बूस्ट मिला है. ब्रोकरेज ने बैंक की FY23 के लिए क्रेडिट ग्रोथ गाइडेंस 12 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है. बैंक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहतर है.
ब्रोकरेज फर्म एमके रिसर्च (Emkay Research) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का RoA 1 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. बैंक का Q1FY23 मुनाफा करीब 230 करोड़ रहा, जबकि हमारा अनुमान 190 करोड़ का था. बैंक का ग्रॉस एनपीए भी घटकर 5.2 फीसदी पर आ गया है. एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (AnandRathi) ने भी करूर वैश्य बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के नतीजे दमदार रहे हैं. अर्निंग्स बेहतर हुई है. बैंक का मुनाफ बढ़ा है और RoA बढ़कर 1.09 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक के सामने एसएमई बुक में स्ट्रेस और कॉरपोरेट बुक में गिरावट का जोखिम है.
Karur Vysya Bank: कैसे रहे Q1FY23 के नतीजे
करूर वैश्य बैंक का अप्रैल-जून 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 109 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 17 फीसदी बढ़कर 746 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून 2021 तिमाही में यह 638 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 3.55 फीसदी से बढ़कर 3.82 फीसदी हो गया. जून 2022 के आखिर में बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 7.97 फीसदी घटकर 5.21 फीसदी पर आ गया. जबकि, नेट एनपीए या बैड लोन 3.69 फीसदी से गिरकर 1.91 फीसदी पर आ गया.
Jhunjhunwala का Karur Vysya Bank में निवेश
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Karur Vysya Bank के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.5 फीसदी (35,983,516 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है. करूर वैश्य बैंक में यह निवेश उन्होंने पर्सनल कैपेसिटी में किया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 जून 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के आधार पर राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का 'बिग बुल' भी कहा जाता है.
(डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:09 PM IST