Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भरोसा और मजबूत, मार्च तिमाही में खरीदे 44 लाख नए शेयर
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़कर 13.56 फीसदी हो गई है. उन्होंने 44 लाख नए इक्विटी शेयर तिमाही के दौरान खरीदे हैं.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह स्टॉक लंबे समय से झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की NCC लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़कर 13.56 फीसदी हो गई है. उन्होंने 44 लाख नए इक्विटी शेयर तिमाही के दौरान खरीदे हैं. बाजार के 'बिग बुल' झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टेक, फाइनेंस, रिटेल और फार्मा स्टॉक हैं. रिटेल निवेशकों की आमतौर पर झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर रहती है.
Rakesh Jhunjhunwala ने खरीदे 44 लाख शेयर
BSE पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास NCC लिमिटेड में स्टेक बढ़कर 13.56 फीसदी हिस्सेदारी (82,733,266 इक्विटी शेयर) है. दिसंबर 2021 तिमाही में उनकी कंपनी में होल्डिंग 12.8 फीसदी (78,333,266 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.72 फीसदी (4,400,000 इक्विटी शेयर) बढ़ाई है. मौजूदा समय में उनके पोर्टफोलियो में शामिल NCC लिमिटेड के शेयरों की वैल्यू 577.5 करोड़ है. एनसीसी लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुवाला ने निवेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
NCC: 1 महीने में करीब 16% उछला स्टॉक
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के इस शेयर में बीते एक महीने में करीब 16 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, बीते 1 साल का रिटर्न देखें, तो इस शेयर में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है. स्टॉक का भाव अभी 70 रुपये के आसपास है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 98.50 रुपये और 52 हफ्ते का लो 55.75 रुपये रहा.
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में हैं 34 शेयर
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,951.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश करते हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. मार्च 2022 तिमाही में 'बिग बुल' ने केनरा बैंक, एनसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
04:59 PM IST