Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में सबसे 'पावरफुल' है Tata Group का ये शेयर, 'बिग बुल' का लंबे समय से रहा फेवरेट
Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल (Rakesh Jhunjhunwala Age) के थे. वो अपने पीछे एक बड़ा पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं. उनके पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो टाटा गुप (Tata Group) के स्टॉक्स का शुरुआत से ही दबदबा रहा है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 32,000 करोड़ रुपये है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 32,000 करोड़ रुपये है.
Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शुमार, दलाल स्ट्रीट का 'बिग बुल' और भारत के 'वॉरेन बफेट' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) नहीं रहे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने रविवार सुबह सुबह 6:45 मिनट पर उनके निधन की पुष्टि की. महज 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला ने करीब 46 हजार करोड़ रुपये तक का सफर तय किया. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल (Rakesh Jhunjhunwala Age) के थे. वो अपने पीछे एक बड़ा स्टॉक पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं. उनके पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो टाटा गुप (Tata Group) के स्टॉक्स का शुरुआत से ही दबदबा रहा है.
राकेश झुनझुनवाला ने अपने निवेश की शुरुआत Tata Tea के स्टॉक्स के साथ की थी. उन्होंने 5,000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और फिर 3 महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव में बेचे थे. आज जब राकेश झुनझुनवाला नहीं हैं, उनके स्टॉक पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो टाटा ग्रुप के कई शेयर लंबे समय से उसमें बने हुए हैं. उनके पोर्टफोलियो में वैल्यू के लिहाज से भी सबसे पावरफुल शेयर टाटा गुप का टाइटन कंपनी (Titan Company) ही है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन होटल्स (Indian Hotels), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) और रैलीस इंडिया (Rallis India) भी 'बिग बुल' के पोर्टफोलियो में हैं. ये सभी टाटा ग्रुप की कंपनियां हैं.
Titan Company: सबसे फेवरेट स्टॉक!
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में वैल्यु के आधार पर 'बिग बिल' का फेवरेट स्टॉक निकालें, तो वह टाटा ग्रुप (Tata Group) का टाइटन कंपनी (Titan Company) ही है. जून 2022 तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 32,000 करोड़ रुपये है. इनमें मौजूदा बाजार के आधार पर सबसे ज्यादा होल्डिंग वैल्यू टाइटन कंपनी की (करीब 11,086.9 करोड़ रुपये) है. टाइटन में झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की कुल हिस्सेदारी 5.1 फीसदी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है. टाइटन बिग बुल पोर्टफोलियो में लंबे समय से हैं. राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में 2002-03 में उस समय निवेश शुरू किया था, जब कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी.
Titan: 10 साल में 10 गुना रिटर्न!
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का शेयर टाइटन मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. शेयर में बीते 5 साल में अब तक (12 अगस्त 2022) 296 फीसदी का रिटर्न रहा है. यानी, अगर पांच साल पहले किसी ने शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 4 लाख रुपये होती. इसी तरह, टाइटन कंपनी का बीते 10 साल का रिटर्न देखें, तो शेयर में करीब 1,000 फीसदी का रिटर्न रहा है. इस दौरान शेयर ने 224 रुपये (10 अगस्त 2012) से 2473 रुपये (12 अगस्त 2022) तक का सफर तय किया है. पिछले एक साल में बाजार में आए तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद टाइटन के स्टॉक में अब तक करीब 35 फीसदी का रिटर्न रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी कोई फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:12 PM IST