Rakesh Jhunjhunwala ने इस गेमिंग कंपनी में बेचे 75 लाख शेयर; स्टॉक में 5% की बड़ी गिरावट, चेक करें डीटेल
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने ऑनलाइन गेमिंग एंड कैसीनो स्टॉक डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
Delta Corp में फिलहाल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.63 फीसदी (90,00,000 शेयर) रह गई है.
Delta Corp में फिलहाल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.63 फीसदी (90,00,000 शेयर) रह गई है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने ऑनलाइन गेमिंग एंड कैसीनो स्टॉक डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. चालू वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान 31 मई 2022 तक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की होल्डिंग डेल्टा कॉर्प में 7.5 फीसदी से घटकर 6.17 फीसदी रह गई थी. इसके बाद 1 जून से 14 जून के बीच उन्होंने फिर 75 लाख शेयर (2.8 फीसदी होल्डिंग) बेचे हैं. डेल्टा कॉर्प की ओर से एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में आंशिक तौर पर प्रॉफिट बुकिंग की है. इस खबर के बाद डेल्टा कॉर्प का शेयर 15 जून 2022 को 5 फीसदी की गिरावट के साथ 174.65 रुपये पर बंद हुआ. राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का 'बिग बुल' कहा जाता है.
Delta Corp में 4.14% घटी हिस्सेदारी
मार्च 2022 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की डेल्टा कॉर्प में 7.5 फीसदी होल्डिंग (20,000,000 इक्विटी शेयर) थी. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 31 मई तक यह होल्डिंग घटकर 6.17 फीसदी (1,65,00,000 इक्विटी शेयर) रह गई थी. इसके बाद जून 2022 में अब तक झुनझुनवाला ने 75 लाख शेयर बेचे हैं. 1 जून से 10 जून तक 'बिग बुल' ने 60 लाख इक्विटी शेयर (करीब 2.24 फीसदी होल्डिंग) बेचे. इसके बाद दूसरी बार 13 जून से 14 जून के बीच और 15 लाख शेयर (0.5609 फीसदी) उन्होंने डेल्टा कॉर्प में घटा लिये. इस तरह, जून 2022 में झुनझुनवाला ने कुल 2.8 फीसदी हिस्सेदारी गेमिंग कंपनी में घटाई है.
डेल्टा कॉर्प में फिलहाल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.63 फीसदी (90,00,000 इक्विटी शेयर) रह गई है. मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अब तक बिल बुल की होल्डिंग 7.5 फीसदी से घटकर 3.36 फीसदी रह गई है. इस तरह करीब 4.14 फीसदी होल्डिंग कम हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान दिग्गज निवेशक की कैसीनो कंपनी में हिस्सेदारी 7.5 फीसदी (20,000,000 इक्विटी शेयर्स) थी. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में होल्डिंग 4.3 फीसदी (11,500,000 इक्विटी शेयर) है. जबकि, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी 3.2 फीसदी (8,500,000 इक्विटी शेयर) थी.
Delta Corp: शेयर 5 फीसदी टूटा
डेल्टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला की ओर से होल्डिंग घटाए जाने की खबर के बाद 15 जून 2022 को कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तगड़ी गिरावट लेकर 174.65 रुपये पर बंद हुए. सेशन के दौरान स्टॉक ने 187.35 रुपये का हाई और 173.90 रुपये का लो बनाया. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (340 रुपये) से करीब 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 6 अप्रैल 2022 को 339.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HDFC MF ने बढ़ाई है हिस्सेदारी
एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC Mutual Fund की डेल्टा कॉर्प में होल्डिंग 10 जून, 2022 तक 2.15 फीसदी बढ़ी है. संसोधित होल्डिंग के मुताबिक, HDFC MF की डेल्टा कॉर्प में हिस्सेदारी 7.06 फीसदी से बढ़कर अब 9.21 फीसदी हो गई है. हाल ही में फंड हाउस ने शेयर बाजार को एक बयान में बताया, ''10 जून 2022 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स की कुल होल्डिंग कंपनी (डेल्टा कॉर्प) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 9.21 फीसदी है. इसमें 26,74,44,801 रुपये के 26,74,44,801 इक्विटी शेयर शामिल हैं. प्रति शेयर 1 रुपये मूल्य है.''
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:03 PM IST