Stock Market: खबरों के दम पर आज दिखेगा इन शेयरों में एक्शन, निवेशकों को है ये सलाह
Stock Market: पंजाब नेशनल बैंक पर भी नजर रखिए. एक और घोटाले की खबर सामने आ चुकी है. इसमें भूषण स्टील और पावर में करीब 3800 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. पीएनबी ने इसकी जानकारी दी है.
इंडियन ह्यूम पाइप पर भी निवेशकों को आज नजर रखना चाहिए. कंपनी को एक झटका लगने की खबर है. (रॉयटर्स)
इंडियन ह्यूम पाइप पर भी निवेशकों को आज नजर रखना चाहिए. कंपनी को एक झटका लगने की खबर है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार के इस हफ्ते के पहले दिन आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज खासरकर फोकस में रखना चाहिए. आज ऐसे शेयरों में मिड कैप कंपनियां जैसे डेल्टा कॉर्प, गोवा कार्बन और स्टील स्ट्रिप व्हील्स के तिमाही नतीजे आएंगे. ऐसे में इन शेयरों पर नजर रखिए. इसके अलावा माइंड ट्री से जुड़ी भी एक घोषणा आ रही है. एलएंडटी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद कंपनी के मैनेजमेंट से इस्तीफे का दौर शुरू हो चुका है. तीन सह-संस्थापकों- कृष्ण कुमार नटराजन (एग्जिक्यूटिव चेयरमैन), पार्थसारथी एनएस (वाइस चेयरमैन और सीईओ) और आर रावनन (एमडी) ने इस्तीफा दे दिया है.
इस वजह से आज माइंड ट्री आज फोकस में रहेगा. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक पर भी नजर रखिए. एक और घोटाले की खबर सामने आ चुकी है. इसमें भूषण स्टील और पावर में करीब 3800 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. पीएनबी ने इसकी जानकारी दी है. मारुति सुजुकी पर भी नजर रखिए. जून में उत्पादन के आंकड़े आए हैं. जून में कुल उत्पादन 15.6 प्रतिशत घटा है. ऐसे में निवेशकों को इस शेयर पर आज फोकस करना चाहिए. कॉक्स एंड किंग भी आज फोकस में रहने वाला शेयर होगा, क्योंकि कंपनी की तरफ से एक खास स्पष्टीकरण निकलकर सामने आया है.
डिफॉल्ट पर कंपनी की सफाई आई है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो 30 जून की रिपोर्ट कर दी थी, वह गलती से कर दी थी. असल में सही तारीख 5 अगस्त है. इस दिन 200 करोड़ के भुगतान पर ब्याज का भुगतान होना है. यानी फिलहाल अभी कोई डिफॉल्ट नहीं आया है. हमने देखा कि इस खबर के चलते इसके शेयर में गिरावट भी देखने को मिली है.
#StockInNews | पूजा त्रिपाठी से जानिए वो शेयर जिनमें आज खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन। @poojat_0211 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/cb1B8oQ9cy
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 8, 2019
TRENDING NOW
इंडियन ह्यूम पाइप पर भी निवेशकों को आज नजर रखना चाहिए. कंपनी को एक झटका लगने की खबर है. इसमें कहा गया है कि आंध्र प्रदेश सरकार से जो 503 करोड़ रुपये का जो ऑर्डर मिलना था, वह रद्द हो गया है. ये ऑर्डर पेयजल सप्लाई के लिए मिलना था. यह कंपनी के लिए एक झटका है.
इसी तरह आज इंडिया ग्रिड ट्रस्ट पर भी नजर रखिए. कंपनी ने स्टरलाइट पावर के दो ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट खरीदे हैं और कंपनी का जो एयूएम है वह करीब 5200 करोड़ रुपये से बढ़कर 10640 करोड़ का हो जाएगा. आखिर में एक शेयर है पीएनबी हाउसिंग, जिस पर निवेशकों को आज नजर रखनी चाहिए. कंपनी के लिए एक पॉजिटिव खबर है. केयर ने कंपनी की रेटिंग को बदलकर डबल ए प्लस की रेटिंग दी है. साथ ही आउटलुक भी स्टेबल रखा है.
09:41 AM IST