बाजार से फटाफट बनाएं पैसा, इन 20 शेयरों को आज खरीदो-आज ही बेचो
Written By: अमित कुमार
Mon, Mar 02, 2020 10:45 AM IST
कोरोना वायरस के कारण बाजार में भारी बिकवाली हावी है. इस समय बाजार से पैसा कमाने का अच्छा मौका है. अगर आप इस समय बाजार में पैसा लगाते हैं तो आप बंपर मुनापा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाल हैं, जिसमें आपको खरीदारी और बिकवाली करनी हैं. इसमें M&M, Eicher motors, Tata motors, Axis bank, Icici bank जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
1/8
आशीष के शेयर्स
2/8
Axis और Icici bank
TRENDING NOW
3/8
Sun Tv और Chola Finance
सन टीवी और चोला फाइनेंस इन दो स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में आप शॉर्ट पोजीशन ले सकते हैं. Sun Tv का टारगेट प्राइस 403 और स्टॉपलॉस 420 रुपए का रखें. इसके अलावा Chola Finance का टारगेट प्राइस 294 और स्टॉपलॉस 315 रुपए का रखें. इसके अलावा Power grid भी टेक्निकली कमजोर नजर आ रहा है. इस शेयर में भी आप बिकवाली कर सकते हैं. इस शेयर का टारगेट प्राइस 176 और स्टॉपलॉस 184 रुपए का है.
4/8
Godrej Consumer और BEL
इसके अलावा Godrej Consumer पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है. इसका असर देखने को मिलेगा. इसका टारगेट प्राइस 574 औऱ स्टॉपलॉस 551 रुपए का रखें. जेपी मॉर्गन ने BEL की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है. इस शेयर में आप 76 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. इसका स्टॉपलॉस 72 रुपए का लगाएं.
5/8
कुशल के शेयर्स
क्रूड के दामों में जो गिरावट आई है इसका असर ऑयल कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. निवेशक आज IOC, HPCL और BPCL के शेयरों में खरीदारी करें. IOC का टारगेट प्राइस 110 रुपए औस स्टॉपलॉस 102 रुपए का रखें. इसके अलावा HPCL का टारगेट प्राइस 205 और स्टॉपलॉस 193 रुपए का रखें. वहीं, BPCL का टारगेट प्राइस 440 औऱ स्टॉपलॉस 418 रुपए का रखें.
6/8
indigo और Spicejet
इसके अलावा एटीएफ की कीमतों में जो गिरावट आई है उससे एविएशन स्टॉक्स भी फोकस में रह सकते हैं, जिसके चलते आप इंडिगों और स्पाइसजेट में खरीदारी कर सकते हैं. indigo का टारगेट प्राइस 1340 और स्टॉपलॉस 1280 का रखें. वहीं, स्पाइसजेट का टारगेट प्राइस 85.5 और स्टॉपलॉस 81 रुपए का रखें. इसके अलावा आप पीटीसी इंडिया में भी खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी का डिविडेंड यील्ड लगभग 10 फीसदी का बैठ रहा है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 52 और स्टॉपलॉस 48 रुपए का रखें.
7/8