Stocks to Buy: इन 5 शेयरों में होगी तगड़ी कमाई! Buy की सलाह, मिल सकता है 61% तक का बंपर रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 17, 2022 08:12 AM IST
Stocks to buy: शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी-खासी रिकवरी आ चुकी है. Nifty 17,800 के लेवल को पार गया है. जबकि, सेंसेक्स 60 हजार की दहलीज पर एक बार फिर पहुंचता नजर आ रहा है. हालांकि, जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और बढ़ती ब्याज दरें बाजार के मूवमेंट के लिहाज से बड़े मैक्रो फैक्टर हैं. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने 5 दमदार स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 61 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
1/5
Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd
2/5
Quess Corp Ltd
TRENDING NOW
3/5
Apollo Hospitals Enterprise Limited
4/5
Aurobindo Pharma Ltd
5/5