Stocks to Buy: ये 5 शेयर 12 महीने में कराएंगे तगड़ा मुनाफा! मिल सकता है 33% तक रिटर्न, देखें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 06, 2022 06:56 AM IST
Stock to buy: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में भारी करेक्शन देखा जा चुका है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी रहा है. अब बाजार धीरे-धीरे रिकवरी मोड में आ रहा है. निफ्टी में 15700 और सेंसेक्स में 52500 के लेवल से अच्छी रैली देखने को मिली है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें अगले एक साल में करंट प्राइस से 33 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
1/5
Oil India Limited
2/5
Greaves Cotton Ltd
TRENDING NOW
3/5
PVR Limited
4/5
Canara Bank Ltd
5/5