इंट्राडे ट्रेडिंग में आज इन 20 शेयरों से निकालें पैसा, मिलेगा अच्छा मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 09:22 AM IST
सोमवार को इंट्राडे ट्रेडिंग में अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयरों में बिकवाली करके चलें. कोरोना के कारण बाजार में इस समय काफी उठापटक मची हुई है तो आप बाजार में पैसा लगाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि कहां निवेश करना चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 बिकवाली वाले शेयर निकाले हैं, जहां पर आज अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है तो खरीदारी करने से पहले देख लें कहां लगाएं पैस और कहां से निकालें-
1/8
कुशल के शेयर्स
Infosys, Mindtree, Tech Mahindra ये तीनों आईटी कंपनियों को 50 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू यूएस से मिलता है, लेकिन कोरोना वायरस का असर अब यहां पर साफ देखने को मिल रहा है तो इन तीनों आईटी स्टॉक में आज बिकवाली करके चलें. Infosys का टारगेट प्राइस 620 और स्टॉपलॉस 670 रुपए का रखें. इसके अलावा Mindtree का टारगेट प्राइस 786 और स्टॉपलॉस 860 का रखें. वहीं, Tech Mahindra का टारगेट प्राइस 633 और स्टपलॉस 690 का रखें.
2/8
PVR, Indigo
TRENDING NOW
3/8
Federal Bank, PNB, BoB
Federal Bank में शुक्रवार के सत्र में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. तो आज यहां पर गिरावट देखने को मिल सकती है. Federal Bank का टारगेट प्राइस 64 और स्टपलॉस 72 रुपए का रखें. इसके अलावा शुक्रवार को पीएनबी 13 फीसदी चढ़ा था और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. बता दें जो भी शेयर शुक्रवार के सत्र में ज्यादा तेज थे आज उन शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. PNB का टारगेट प्राइस 35 और स्टॉपलॉस 40 रुपए का रखें. इसके अलावा BoB का टारगेट प्राइस 61 और स्टॉपलॉस 70 रुपए का रखें.
4/8
Muthoot Finance, Bharat Forge
5/8
आशीष के शेयर्स
ONGC, Oil India ये दोनों ही स्टॉक आज काफी ज्यादा ओवरसोल्ड हैं. साथ ही दोनों कंपनियों की डिविडेंड यील्ड काफी ज्यादा आकर्षक है. यहां पर निचले स्तरों से आपको खरीदारी देखने को मिल सकती है. ONGC में टारगेट प्राइस 70 रुपए औस स्टॉपलॉस 63 रुपए का रखें. इसके अलावा ऑयल इंडिया में टारगेट प्राइस 87 और स्टॉपलॉस 77 का लगाएं.
6/8
Gail, Vodafone Idea और Adani Ent
इसके साथ ही गेल में भी आप खरीदारी करके चलें. इस शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपए और स्टपलॉस 80 रुपए का रखें. इसके अलावा वोडफोन-आइडिया में डबल वॉटम फॉर्मेशन हुआ है, जिसके ऊपर ब्रेक आउट भी हो चुका है. इस शेयर में 6.20 पैसे के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. इसका स्टपलॉस 5.05 रुपए का लगाएं. इसके अलावा अगर बाजार में रिकवरी आती है तो आप अडानी एंटरप्राइसेज को चुन सकते हैं. इस शेयर को 160 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं. वहीं, स्टॉपलॉस 144 रुपए का लगाएं.
7/8
Marico, USL, UBL
Marico में आज आपको शॉर्ट पोजीशन लेनी होगी. कोपरा की एमएसपी में जो इजाफा किया गया है, इसका इंपेक्ट Marico में देखने को मिलेगा. Marico का टारगेट प्राइस 240 और स्टपलॉस 270 रुपए का रखें. इसके अलावा कर्नाटका में जो पब्स बंद किए गए हैं उसका असर USL और UBL पर देखने को मिलेगा. USL का टारगेट प्राइस 550 और स्टपलॉस 570 रुपए का रखें. इसके अलावा UBL का टारगेट प्राइस 985 औऱ स्टपलॉस 1060 रुपए का रखें.
8/8