Fastmoney के 20 शेयरों को बेचकर कमाएं पैसा, कुछ ही घंटों में मिलेगा बड़ा फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Feb 28, 2020 09:29 AM IST
कोरोना वायरस के कारण बाजार में बिकवाली हावी है. ऐसे में निवेशकों को अपने नुकसान को ध्यान में रखते हुए बाजार में पैसा लगाना चाहिए. शुक्रवार को ज़ी बिज़नेस के फास्ट मनी प्रोग्राम में निवेशकों को कई शेयरों में बिकवाली करने की राय दी गई है. इसमें मेटल और आईटी स्टॉक्स शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक निवेशकों के लिए चुनकर 20 शेयर्स निकाले हैं इसमें Indigo, Icici Bank, Ujjivan small fin, Century Textiles और Piramal Ent के शेयरों में बिकवाली करने की राय दी गई है.
1/8
में करें बिकवाली
2/8
Icici Bank, Ujjivan small fin, Century Textiles और Piramal Ent
Icici Bank, Ujjivan small fin, Century Textiles और Piramal Ent आज टेक्निकली काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. यहां पर आप शॉर्ट पोजीशन लेकर चल सकते हैं. Icici Bank का टारगटे प्राइस 509, Ujjivan small fin का 355, Century Textiles का 528 और Piramal Ent का 1368 रुपए का दिया गया है तो खरीदारी या बिकवाली करने से पहले ध्यान रखें.
TRENDING NOW
3/8
ACC
4/8
Jubilant Life और Concor
Jubilant Life में डबल वॉटम फॉर्मेशन हुआ है. कल से सत्र में इस शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली थी. आज भी ये शेयर तेजी के साथ कारोबार कर सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 535 रुपए और स्टॉपलॉस 518 रुपए का रखें. इसके अलावा Concor में मैक्वॉयरी की रिपोर्ट का असर देखने को मिलेगा. Concor का टारगेट प्राइस 523 रुपए का रखें और 508 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
5/8
Karnataka और Indusind Bank
इसके अलावा कर्नाटका बैंक में भी रिवर्सल के संकेत देखने को मिल सकते हैं. 75.50 पैसे के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी करें और स्टॉपलॉस 72 रुपए का रखें. इसके अलावा इंडसइंड बैंक पर जो सिटी की रिपोर्ट आई है जहां पर 1900 रुपए के लक्ष्य दिए हैं. इसका एक इंपेक्ट देखने को मिलेगा. 1140 रुपए के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 1097 रुपए का लगाएंय
6/8
कुशल के शेयर्स
यूरोप और यूएस में कोरोना वायरस की जो लगातार बढ़ती हुई चिंताएं हैं इसका इंपेक्ट उन सभी स्टॉक्स पर पडे़गा जिनका सिग्नीफिकेंट एक्सपोजर यूएस और यूरोप से आता है जो भी उनका रेवेन्यू शेयर है उसी लिहाज से ऑटो, आईटी और मेटल काउंटर में आज काफी गिरावट आ सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को अपोलो टायर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज , मदरसन सुमी, भारत फोर्ज और टाटा मोटर्स में बिकवाली की राय दी गई है.
7/8