सोने-चांदी की कीमतों पर क्या होगा असर? Demand रहेगी कैसी, जानिए यहां
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Apr 10, 2020 01:11 PM IST
देशव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) के कारण देशभर में सोने में हाजिर कारोबार नहीं हो रहा है. Covid 19 वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन की तालाबंदी लागू है.
1/6
सोने का भाव
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold rate today) ऊंचाई के साथ 1,660 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी बढ़कर 15.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी दिख रही है जो करीब एक प्रतिशत बढ़कर 1,660 डॉलर प्रति औंस हो गया.
2/6
शादी ब्याह का सीजन
TRENDING NOW
3/6
गोल्ड डिमांड को बट्टा
इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स (ICC) के मुताबिक देश में लॉकडाउन के कारण शादी-ब्याह के आयोजन रद्द हो रहे हैं. साथ ही खरीदारी भी बंद है. इससे गोल्ड डिमांड को बट्टा लगा है. 2020 में सोने की मांग 700 से 800 टन रहने का अनुमान था. लेकिन अब यह और घट सकती है. बता देंकि भारत में सोने की सालाना औसत मांग 850 टन के करीब रहती है.
4/6
आईसीसी का बयान
5/6
3000 रुपए गिर सकते हैं दाम
6/6