पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम, दो दिनों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का भाव
Petrol price: पिछले कुछ दिनों से लगातार दाम में तेजी से सिर्फ सितंबर में पेट्रोल दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है. इसी तरह, डीजल में भी करीब दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पेट्रोल और डीजल के भाव में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ.
पेट्रोल और डीजल के भाव में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ.
पेट्रोल और डीजल के भाव में आने वाले दिनों में गिरावट की संभावना है. इसकी मुख्य वजह इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में कमी आना है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के वायदा भाव में करीब चार फीसदी की गिरावट आई है. माना जा रहा है कि इस गिरावट के बाद तेल कंपनियां भाव में कमी कर सकती हैं. जानकारों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में कंज्यूमर्स को बड़ी राहत मिल सकती है.
पेट्रोल और डीजल के भाव में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ. इनके दाम स्थिर रहे. इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रविवार को लगातार दूसरे दिन पुराने भाव पर क्रमश: 74.34 रुपये, 77.03 रुपये, 80.00 रुपये और 77.28 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने भाव पर क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर रहे.
पिछले कुछ दिनों से लगातार दाम में तेजी से सिर्फ सितंबर में पेट्रोल दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है. इसी तरह, डीजल में भी करीब दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
#FuelPriceCheck | घर से निकलने से पहले जानें क्या है आज #Petrol और #Diesel का भाव pic.twitter.com/sLH4G18dbM
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2019
TRENDING NOW
इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल प्लांट पर ड्रोन से हुए हमले के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम 16 सितंबर को अचानक तकबरीन 20 फीसदी के उछाल साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. यह 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिन की तेजी थी. हालांकि, उसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड का नवंबर डिलिवरी 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 61.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले बेंट क्रूड का भाव 2.40 डॉलर प्रति बैरल यानी 3.89 फीसदी टूटा है. पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड का नवंबर भाव 64.28 डॉलर पर बंद हुआ था.
01:43 PM IST