पेट्रोल के दाम में मिली राहत, डीजल के रेट में नहीं हुआ बदलाव, जानें आज की नई कीमतें
पेट्रोल की कीमत में रविवार को फिर गिरावट आई है. देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. रविवार को हुई इस कटौती के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 74.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल के रेट में आज भी आम जनता को मिली मिली राहत (Source: reuters)
पेट्रोल के रेट में आज भी आम जनता को मिली मिली राहत (Source: reuters)
पेट्रोल की कीमत में रविवार को फिर गिरावट आई है. देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. रविवार को हुई इस कटौती के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 74.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
IOCL से मिली जानकारी
इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. रविवार को हुई इस कटौती के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नईवासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 77.70 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.
कोलकाता में 10 पैसै सस्ता हुआ पेट्रोल
इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 77.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
TRENDING NOW
डीजल के दाम आज भी स्थिर
डीजल के दाम में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली में डीजल का रेट 66.04 रुपए, कोलकाता में 68.45 रुपए, मुंबई में 69.27 रुपए और चेन्नई में 69.81 रुपए प्रति लीटर हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 बजे तय होते हैं दाम
तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
10:31 AM IST