Paytm के स्टॉक ने बनाया नया ऑल टाइम लो, रिकॉर्ड हाई से 70% टूटा; कंपनी ने कहा- डाटा लीक की खबरें गलत
Paytm Stock Update: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम के स्टॉक्स पर सेंटीमेंट बिगड़ गया. कंपनी का शेयर मंगलवार को 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
(Representational)
(Representational)
Paytm stock price: Paytm पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर RBI की रोक लगाने के बाद मंगलवार यानी 15 मार्च को Paytm के स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक ने 585 रुपये का नया ऑल टाइम लो बनाया. दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम के स्टॉक्स पर सेंटीमेंट बिगड़ गया और निवेशकों की तरफ से ताबड़तोड़ बिकवाली हो रही है. यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर चाइनीज कंपनियों के डाटा लीक की खबरें भी सामने आई हैं. इस बीच, पेमेंट्स की तरफ से बयान आया है कि डाटा लीक की खबरें सच नहीं हैं.
डाटा लीक पर क्या है Paytm का बयान
पेटीएम के एमडी एंड सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने जी बिजनेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कंपनी से किसी भी तरह का डाटा लीक नहीं हुआ है. RBI ने फाइनेंशियल ऑडिट करने को नहीं कहा, सिर्फ IT ऑडिट करने का आदेश दिया गया है. वहीं, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने भी ट्वीट पर कहा, चाइनीज कंपनियों को डाटा लीक की खबरें सच नहीं हैं. किसी विदेशी कंपनी के पास डाटा का एक्सेस नहीं है. किसी संस्था ने डाटा शेयरिंग या डाटा के एक्सेस के मुद्दों पर चिंता नहीं जताई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या करें निवेशक?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की रोक के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर अपने टारगेट प्राइस को घटाया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेटीएम के स्टॉक (Paytm Stock) पर अपनी अंडरपरफॉर्मर रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है. मैक्वायरी का कहना है कि RBI ने पेमेंट बैंक को नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी है. पेमेंट बैंक का कस्टमर बेस बड़ा है. इससे कंपनी के बिजनेस पर ज्यादा असर तो नहीं आएगा, लेकिन ब्रॉन्ड और ग्राहकों के भरोसे पर असर पड़ सकता है. मॉर्गन स्टैनली ने 'ओवरवेट' की रेटिंग को घटाकर 'इक्वलवेट' कर दिया है. टारगेट प्राइस भी 1425 रुपये से 935 रुपये किया है.
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने पेटीएम के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस पहले के 1352 रुपये से घटाकर 1285 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23E में पेटीएम का कंज्यूमर बेस 10 फीसदी और मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर 25 फीसदी से भी ज्यादा रनरेट से बढ़ने का अनुमान था. हालांकि, अब रिजर्व बैंक की पेमेंट्स बैंक पर रोक के बाद कंपनी को मौजूदा यूजर्स का एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. नए यूजर्स की संख्या में नरमी आ सकती है, जिसका निगेटिव असर रेवेन्यू पर हो सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आंशिक रोक हटने में करीब 8 महीने और पूरी रोक हटने में 15 महीने का समय लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑल टाइम हाई से 70% नीचे शेयर
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा मिली है. कंपनी के स्टॉक ने मंगलवार को 585 रुपये का नया ऑल टाइम लो लेवल बनाया. इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:10 PM IST