पतंजलि फूड्स दिसंबर तक 6% बेचेगी हिस्सेदारी, स्वामी रामदेव ने अनिल सिंघवी को बताया 5 और IPO लॉन्च करने की योजना
Swami Ramdev interview with Anil Singhvi: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में योग गुरु स्वामी रामदेव ने पजंतलि के विस्तार का प्लान बताया. साथ ही उन्होंने बताया क्यों पतंजलि फूड्स कर्ज मुक्त रहना चाहती है?
पतंजलि की कम से कम 5 कंपनियों को लिस्ट कराने की योजना.
पतंजलि की कम से कम 5 कंपनियों को लिस्ट कराने की योजना.
Swami Ramdev interview with Anil Singhvi: योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में योग गुरु स्वामी रामदेव ने पजंतलि के विस्तार का प्लान बताया. साथ ही उन्होंने बताया क्यों पतंजलि फूड्स कर्ज मुक्त रहना चाहती है?
कंपनी की योजनाओं पर स्वामी रामदेव
स्वामी रावदेव ने कहा, हमारा फोकस पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त कंपनी बनाए रखने पर है. दिसंबर महीने तक 6 फीसदी लिक्विडेट करना है. पतंजलि अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटी है. उनकी योजना में 15 लाख एकड़ से ज्यादा में पाम की खेती करने की है. वहीं इससे 5 से 7 वर्षों में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का सालाना रिटर्न कमाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, पाम का पेड़ 40 वर्षों तक कमाई कराएगी. इससे देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. देश को 3 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. पतंजलि फूड्स सिर्फ ऑयल कंपनी नहीं रहेगी.
न्यूट्रास्यूटिकल्स
स्वामी रामदेव ने कहा, लोगों को न्यूट्रिशन के प्रति जागरूक करेंगे. इसमें देश की पुरानी कंपनियों के लोगों को शामिल कर रहे हैं और अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से इसको पूरा करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Exclusive :
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2022
योग गुरु #SwamiRamdev से खास बातचीत..#Patanjali का विस्तार प्लान ?
स्वामी रामदेव के बिजनेस मंत्र#PatanjaliFoods का M-CAP ₹50,000 करोड़ के पार@AnilSinghvi_ @yogrishiramdev @PypAyurved @Patanjali_foods @asthana_sanjeev https://t.co/Q8IBpCTum0
आनेवाले समय में कितने IPO लाने की योजना?
उन्होंने कहा, पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन समेत Patanjali के कम से कम 4 और कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना है. यह अगले 5 वर्षों में होगा. डिविडेंड भी हमने निवेशकों को दिया.
01:11 PM IST