ORIENT पेपर में निवेश से क्या बढ़ेगी आपकी कमाई? जानिए यहां
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी (HDFC) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है जिनका Q4 में मुनाफा 100 फीसदी रहा था. (DNA)
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है जिनका Q4 में मुनाफा 100 फीसदी रहा था. (DNA)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी (HDFC) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया.
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 199.84 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 39,252.23 अंक पर आ गया. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 11,757.90 अंक पर आ गया.
शेयर बाजार में गिरावट के इस माहौल में 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है जिनका Q4 में मुनाफा 100 फीसदी रहा था. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि ओरिएंट पेपर (Orient Paper) का मार्च तिमाही में साल दर साल मुनाफा 32.4 करोड़ रुपए रहा, जो बीते साल की समीक्षा अवधि में 15.8 करोड़ रुपए था. वहीं आय 181.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 198.1 करोड़ रुपए हो गई. मुनाफे में दो गुने की बढ़ोतरी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुनाफे में 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी
संदीप ने बताया कि मुनाफे में 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है. ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि इस कंपनी के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कंपनी को कच्चा माल महंगा मिला था जिस कारण मार्जिन पर असर पड़ा. कंपनी ने अब इनहाउस पल्प उत्पादन की क्षमता का विकास करने का फैसला किया है. टिश्यू पेपर का इस्तेमाल बढ़ने से आय ग्रोथ मजबूत रहेगी. कंपनी टिश्यू पेपर उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.
संदीप ग्रोवर से जानिए किन कंपनियों के शेयरों में अब भी है निवेश का मौका?@sandeepgrover09 pic.twitter.com/YStZpQQVkU
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 17, 2019
बैलेंस शीट मजबूत
संदीप ने बताया कि सीके बिरला ग्रुप की इस कंपनी ओरिएंट पेपर की बैलेंस शीट मजबूत है. कंपनी का कच्चे माल का उत्पादन बढ़ाने पर फोकस है. हालांकि कंपनी के शेयर 1 साल की ऊंचाई से 43 फीसदी नीचे हैं. ब्रोकरेज हाउस IDBI कैपिटल ने 57 रुपए के लक्ष्य पर खरीदारी करने की राय दी है.
01:42 PM IST