12 अक्टूबर से सिल्वर मिनी और सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा NSE, 1 किलो का होगा ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट
एनएसई 12 अक्टूबर 2023 से कमोटिडी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सिल्वर मिनी (Silver Mini) और सिल्वर माइक्रो (Silver Micro) फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पेश करेगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में नया फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा. एनएसई 12 अक्टूबर 2023 से कमोटिडी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सिल्वर मिनी (Silver Mini) और सिल्वर माइक्रो (Silver Micro) फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पेश करेगा. एनएसई ने इस संबंध में 10 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया है.
सिल्वर माइक्रो
सिल्वर मिनी और सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेडिंग के लिए नियम बनाए गए हैं. सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स में ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट 1 किलो का होगा. अधिकतम ऑर्डर साइज 600 किलोग्राम का होगा. टिक साइज 1 रुपये प्रति किलो का होगा. बेस प्राइस लिमिट 6% का तय किया गया है.
#NSE 12 अक्टूबर से सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स सिल्वर मिनी फ्यूचर्स लॉन्च करेगा@BrajeshKMZee @NSEIndia pic.twitter.com/QbGqTwFBRn
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2023
सिल्वर मिनी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं, सिल्वर मिनी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट 5 किलो का होगा. अधिकतम ऑर्डर साइज 600 किलो का होगा. टिकट साइज 1 रुपये प्रति किलो होगा. बेस प्राइस लिमिट 6% का तय किया गया है.
07:35 PM IST