NSE ने निवेशकों को दिया तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 80 रुपये का डिविडेंड
NSE Q4 Results: एनएसई (NSE) का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 1,810 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.
निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान. (File Photo)
निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान. (File Photo)
NSE Q4 Results: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange- NSE) ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. एनएसई (NSE) का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 1,810 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथी तिमाही में एक्सचेंज का स्टैंडअलोन कामकाजी आय 32 फीसदी बढ़कर 3,295 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.
FY23 की मार्च तिमाही में NSE का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 7356 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंसो मुनाफा 5198 करोड़ रुपये रहा था. FY23 में कंसोलिडेटेड कामकाजी आय 8313 करोड़ रुपये से बढ़कर 11856 करोड़ रुपये रही. पूरे साल भर के लिए EPS 104.95 रुपये से बढ़कर 148.58 रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- सोलर इक्विपमेंट होंगे सस्ते, सरकार ने एप्लिकेशन फीस 80% तक घटाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल-दर-साल आधार औसत रोजाना कैश मार्केट वॉल्यूम में 20% कमी आई. YoY कैश मार्केट में औसत रोजाना वॉल्यूम 53,694 करोड़ रुपये रहा. YoY इक्विटी फ्यूचर्स में औसत रोजाना वॉल्यूम 1,14,831 करोड़ रुपये रहा. YoY ऑप्शंस ट्रेडिंग 73% बढ़कर वॉल्यूम 47,744 करोड़ रुपये रहा.
FY23 में कोर सेटलमेंट गारंटी फंड में 204.45 करोड़ रुपये दिया. अब टोटल कोर सेटलमेंट गारंटी फंड बढ़कर 5284 करोड़ रुपए रहा. मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान NSE ने सरकारी खजाने में 28,989 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें से सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) का हिस्सा 21,965 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार बन गया लखपति, हर महीने कमा रहा ₹1 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बने ड्रोन पायलट, करें तगड़ी कमाई
09:11 PM IST