NSE ने निवेशकों को किया सावधान, कहा निवेश के लिए इस तरह मिली सलाह पर न करें भरोसा
नेशनल स्टॉक एक्सप्रेस (National Stock Exchange) ने निवेशकों को मैसेज भेज कर सावधान किया है. NSE की ओर से निवेशकों से कहा गया है कि वो वाट्सऐप, फेसबुक, टेलिग्राम, एसएमएस या किसी कॉल के जरिए दी गई निवेश की सलाह के आधार पर बाजार में कोई निवेश न करें. ऐसा करने पर आपको नुकसान हो सकता है.
नेशनल स्टॉक एक्सप्रेस (National Stock Exchange) ने निवेशकों को मैसेज भेज कर सावधान किया है. NSE की ओर से निवेशकों (Investors) से कहा गया है कि वो वाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook), टेलिग्राम (Telegram), एसएमएस (SMS) या किसी कॉल के जरिए दी गई निवेश की सलाह के आधार पर बाजार में कोई निवेश न करें. ऐसा करने पर आपको नुकसान हो सकता है. निवेश करने के लिए किसी सही और ऑथराइज्ड ब्रोकर (Authorized Broker) , रिसर्च रिपोर्ट (Research report) और फाइनेंशियल एडवाइजर्स (Financial advisors) की सलाह पर ही निवेश करने का विचार करें.
इस बात का रखें ध्यान
NSE की ओर से निवेशकों को ये सलाह ऐसे समय में दी गई है जब लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है. ऐसे में किसी भी ऑनलाइन दी गई सलाह के लिंक पर क्लिक करना या उसमें दी गई सलाह के आधार पर निवेश करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में रिसर्च रिपोर्ट या रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह से निवेश करना बेहतर विकल्प होगा.
NSE ने इस ऐप को लेकर दी चेतावनी
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्रोकरों और कारोबारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (ZOOM) के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही साइबर रिस्क को लेकर सावधान भी किया. लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों से काम (Work From Home) करने के बीच इस ऐप का इस्तेमाल बढ़ा है. इससे पहले सरकार भी अधिकारियों और सरकारी मशीनरी को इसके इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी कर चुकी है. इसके अलावा इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, स्काइप, हाउसपार्टी, गूगल हैंगआउट (Microsoft Teams, Skype, HouseParty, Google Hangouts) जैसे कई दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है.
TRENDING NOW
Zee Business Live TV
कारोबारियों और ब्रोकरों को किया अलर्ट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि इनमें से कुछ ऐप को सुरक्षित नहीं पाया गया है. इनसे यूजर की जानकारी, उसकी जगह और ऐप पर कॉलिंग के दौरान की गई बातचीत की डिटेल के लीक होने का खतरा है. इसलिए एनएसई सभी कारोबारियों और ब्रोकरों (NSE traders and brokers) को इनके पति सावधानी बरतने का रिक्वेस्ट करता है. वह अपनी स्थिति के अनुसार जरूरी एक्शन लें.
08:30 AM IST