EXCLUSIVE: देश में होगा एक एक्सचेंज! IFSC में हो सकता है NSE और BSE का विलय, जानिए डीटेल्स
NSE-BSE Merger: गांधीनगर में IFSC यानी कि इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर है, जिसमें BSE INX और NSE INX का विलय हो सकता है.
NSE-BSE Merger: जल्द ही एनएसई और बीएसई का विलय हो सकता है. ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के बीच विलय हो सकता है. बता दें कि गुजरात के गांधीनगर में IFSC यानी कि इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर है, जिसमें BSE INX और NSE INX का विलय हो सकता है. BSE INX और NSE INX दोनों ही बीएसई और एनएसई की इंटरनेशनल बॉडी या सब्सिडियरी हैं और इन्हें IFSCA (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी) रेगुलेट करता है.
फॉरेन एक्सचेंज के साथ है कॉम्पिटिशन
बता दें कि BSE INX और NSE INX का कंपिटिशन विदेशी एक्सचेंजों से है, जिसमें हांगकांग, सिंगापुर और दुबई जैसे एक्सचेंज शामिल हैं. इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) का मानना है कि अगर BSE INX और NSE INX दोनों का विलय हो जाता है तो विदेशी एक्सचेंजों के साथ अच्छे से कॉम्पिटिशन कर पाएंगे.
✨#ZBizExclusive | 🔸अब देश में होगा सिर्फ एक एक्सचेंज?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2022
🔸IFSC में होगा NSE-BSE का विलय !
🔸क्या है उद्देश्य, क्या होंगे फायदें?
जानिए पूरी खबर इस वीडियो में...@NSEIndia @BSEIndia @SEBI_India @AnilSinghvi_ @talktotarun #Merger pic.twitter.com/7cK4sXEfc6
कंपनी एक्ट में हो सकता है बदलाव
ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इसके लिए IFSCA कंपनी एक्ट में भी बदलाव कर सकती है. IFSCA के मुताबिक, एक्सचेंज से बाहर देशों से मुकाबला करना आसान होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हालांकि ज़ी बिजनेस ने जब BSE INX से इस विलय को लेकर सवाल किया तो वहां से नो कमेंट्स का जवाब मिला. इसके अलावा NSE INX ने हमारे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि BSE और NSE दोनों ही घरेलू मार्केट में बड़े कॉम्पिटिटर हैं.
GIFT सिटी को और बढ़ाने पर फोकस
बता दें कि सरकार, मार्केट एक्सचेंज का बस यही एक फोकस है कि जल्द से जल्द BSE INX और NSE INX का विलय हो जाए, ताकि विदेशी एक्सचेंज से कॉम्पीट करने के लिए भारत के पास एक बड़ी एंटीटी हो. ऐसा माना जा रहा है कि अगर दोनों का विलय हो जाता है तो ये एक बड़ा एक्सचेंज बन सकता है.
02:12 PM IST