इंट्राडे ट्रेडिंग में ये हैं 20 धमाकेदार कॉल्स, बनेगा शानदार पैसा, जानिए स्ट्रैटेजी
Stock Market: एनआईआईटी, (NIIT), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) समेत कई शेयर हैं जिनपर आपको आज विशेष फोकस करना चाहिए.
बिकवाली वाले शेयर में बीएचईएल और बजाज ऑटो भी शामिल हैं. (रॉयटर्स)
बिकवाली वाले शेयर में बीएचईएल और बजाज ऑटो भी शामिल हैं. (रॉयटर्स)
Stock Market: शेयर बाजार (Stock Market) में अगर आप भी लगाते हैं पैसा तो जाहिर है हमेशा बेहतर रिटर्न की तलाश में होंगे. कौन सा स्टॉक सही और कौन सा नहीं ये समझना बेहद खास होता है. ज़ी बिज़नेस (Zee Business) की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ खास शेयर चुने हैं जो आपको बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं. इसमें एनआईआईटी, (NIIT), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) समेत कई खास शेयर हैं. आप यह भी समझ सकते हैं कि उस शेयर को लेकर आज आखिर कौन सी स्ट्रैटेजी अपनाने में समझदारी है. रिसर्च टीम की तरफ से इन स्टॉक्स में कई सेगमेंट की कंपनियां शामिल की गई हैं.
सबसे पहले बात करते हैं पीएनसी इन्फ्राटेक (Pnc Infratech) की. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. यह स्टॉक 216 रुपये तक जा सकता है. इसके लिए 205 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. खरीदारी वाले दूसरे शेयरों में आप एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd.), हुहतामाकी पीपीएल, थायरोकेयर टेक, वीटो स्विचगीयर्स को चुन सकते हैं. इसमें एनआईआईटी लिमिटेड के लिए 112 का टारगेट और 105 का स्टॉप लॉस, हुहतामाकी पीपीएल के लिए 260 का टारगेट और 244 का स्टॉप लॉस, थायरोकेयर टेक के लिए 645 का टारगेट और 610 का स्टॉप लॉस और वीटो स्विचगीयर्स के लिए 57 रुपये का टारगेट और 52.50 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा शानदार पैसा? देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/rmaZe8uDTb
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 18, 2020
इसी तरह, खरीदारी की सलाह वाले शेयर में पोद्दार पिगमेंट के लिए 196 का टारगेट और 189 का स्टॉप लॉस, सिएट के लिए 1040 का टारगेट और 1000 का स्टॉप लॉस, वेदांता के लिए 146 का टारगेट और 140 का स्टॉप लॉस, पीएनबी गिल्ट्स के लिए 30 का टारगेट और 29 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिकवाली की राय वाले शेयर में बजाज ऑटो के लिए 3000 का टारगेट और 3102 का स्टॉप लॉस, टाटा मोटर्स के लिए 165 का टारगेट और 172 का स्टॉप लॉस, टाटा ग्लोबल के लिए 370 का टारगेट और 386 का स्टॉप लॉ, पीरामल एंटरप्राइजेट के लिए 1486 का टारगेट और 1550 का स्टॉप लॉस और अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए 4330 का टारगेट और 45000 का स्टॉप लॉस रखें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 580 का टारगेट और 560 का स्टॉप लॉस रखकर चलें. इसके अलावा एजिस लॉजिस्टिक्स के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 260 का टारगेट और 249 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
बिकवाली वाले दूसरे शेयर में बीएचईएल (BHEL) के लिए 33.5 का टारगेट और 36 का स्टॉप लॉस, यूपीएल के लिए 580 का टारगेट और 602 का स्टॉप लॉस, अदानी एंटरप्राइजेज के लिए 245 का टारगेट और 255 का स्टॉप लॉस और इंडसइंड बैंक के लिए 1145 का टारगेट और 1185 का स्टॉप लॉस रखकर चलें.
09:53 AM IST