2024 में भी शेयर बाजार में बनेगा पैसा, लार्जकैप कंपनियों में होगी शानदार तेजी, ब्रोकरेज इन सेक्टर्स पर पॉजिटिव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अनुमान जताया है कि भारतीय शेयर बाजार 2024 में 10 फीसदी तक बढ़ेगा.
(File Image)
(File Image)
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार 2024 में 10% तक बढ़ेगा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह अनुमान जताया. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि 2024 के अंत में निफ्टी (Nifty) के मौजूदा स्तर से 8-10% बढ़ने की उम्मीद है. एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक मंगलवार को 21,453 अंक पर बंद हुआ, जो पिछले एक साल में 17% बढ़ोतरी को दर्शाता है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिस (CEO) धीरज रेली ने कहा कि आम चुनाव (General Election) के नतीजों का बाजार पर सीमित असर होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भाजपा की प्रभावशाली जीत के बाद निवेशकों ने केंद्र में भी भाजपा के बने रहने का अनुमान लगाते हुए मूल्य निर्धारण शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- आपके पास है Jindal Stainless का शेयर, ₹96 करोड़ में इस कंपनी का करेगी अधिग्रहण, 1 साल में दिया 156% रिटर्न
नए साल की दूसरी छमाही में पड़ेगी नरम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आम चुनाव से परे बाजार की गतिविधियों को देखने का आग्रह किया और कहा कि 2024 की दूसरी छमाही में महंगाई (Inflation) के नरम पड़ने और आरबीआई (RBI) के दर घटाने की उम्मीद की जानी चाहिए. ब्रोकरेज कंपनी ने अनुमान जताया कि नए साल की दूसरी छमाही में महंगाई घटकर 2.5% से नीचे आ जाएगी, जिससे केंद्रीय बैंक अपना रुख बदलेगा और दरों में आधा फीसदी की कटौती करेगा.
लार्जकैप में बनेगा पैसा
रेली ने कहा, ऐसा लगता है कि स्मॉल कैप (Small Cap) और मिड-कैप (Mid Cap) में हाल के दिनों में भारी तेजी देखी गई है और सीमित बढ़त की पेशकश की जाएगी और लार्ज कैप के लिए अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि कुछ पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (PMS) ने अपनी स्मॉल-कैप योजनाओं में फ्रेश फ्लो लेना बंद कर दिया है और अगले वर्ष में कई अन्य भी ऐसा ही करेंगे.
ब्रोकरेज इन सेक्टर्स पर पॉजिटिव
इसके इंस्टीट्यूशनल रिसर्च हेड वरुण लोहचब ने कहा कि हाई वैल्युएशन के कारण दांव लगाने के लिए ब्रॉडर सेक्टोरल स्टोरीज को चुनना बहुत मुश्किल हो गया है और निवेशकों को प्रत्येक क्षेत्र में चुनिंदा शेयरों के बारे में अधिक चयन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ब्रोकरेज का इंडस्ट्रियल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी, सीमेंट, ऑटो, ऑयल एंड गैस और फार्मा सेक्टर्स पर पॉजिटिव आउटलुक है. यह कंज्यूमर स्टेपल और उपभोक्ता डिस्क्रेशनरी सेक्टर्स और केमिकल्स पर निगेटिव है.
ग्रामीण मांग में कमी एक चिंता का विषय
रेली ने कहा कि ग्रामीण मांग में कमी एक चिंता का विषय है जिसके कारण उपभोग-केंद्रित कंपनियां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं और विशेष रूप से बेरोजगारी को एक चुनौती के रूप में बताया.
10:39 PM IST