7 हफ्ते की तेजी पर लगा विराम, अब मंगलवार को खुलेगा बाजार; जानें Nifty का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है
Nifty इस हफ्ते 21349 के स्तर पर बंद हुआ. 7 हफ्ते से जारी बुल रन पर विराम लगा. सोमवार को बाजार क्रिसमस के कारण बंद रहेगा. जानिए निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
7 हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन इंट्राडे में इसने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते निफ्टी आधे फीसदी की गिरावट के साथ 21349 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.2 फीसदी की गिरावट रही. FII ने नेट आधार पर 11454 करोड़ की और DII ने 6927 करोड़ रुपए की खरीदारी की. यह डाटा 21 दिसंबर तक के आधार पर है. Britannia निफ्टी का टॉप गेनर और Adani Enterprises टॉप लूजर रहा.
ग्लोबल मार्केट में भी रही जोरदार तेजी
ग्लोबल मार्केट में भी जोरदार तेजी रही. 21 दिसंबर के क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते डाओ जोन्स में 2.8 फीसदी, नैस्डैक में 2.5 फीसदी की तेजी रही. फ्रांस के CAC में 0.7 फीसदी की तेजी रही और जर्मनी का DAX फ्लैट रहा. जापान के निक्केई में 2.1 फीसदी और हैंगसैंग में 2.8 फीसदी की तेजी रही. कोरिया के कोस्पी में 1.8 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.
21000-20950 पर इमीडिएट सपोर्ट रहेगा
सोमवार को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा. SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन देखा जा सकता है. 21000-20950 का स्तर इमीडिएट सपोर्ट की तरह काम करेगा. उसके नीचे प्रॉफिट बुकिंग का दबाव बढ़ेगा. 21400-21450 के स्तर पर अवरोध बनता दिख रहा है.
21232 पर निफ्टी का इंपोर्टेंट सपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी अगले हफ्ते 21492-21553 के स्तर पर अवरोध झेल सकता है. 21150 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. सेल ऑन राइज का पैटर्न अगले हफ्ते देखा जा सकता है. ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट सुभाष गंगाधरन ने कहा कि निफ्टी 21232-21391 के रेंज में कारोबार कर रहा है. डाउनटर्न हावी दिख रहा है. अपट्रेंड के लिए 21593 का स्तर पार करना जरूरी है. 21232 के स्तर पर इंपोर्टेंट सपोर्ट बना हुआ है.
कई सेक्टर ओवर बाउट जोन में पहुंच गए हैं
SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि 21000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. उसके नीचे 20830 पर बड़ा सपोर्ट है. अगर निफ्टी 21600 का स्तर तोड़ता है तो यह 21750-21800 के न्यू हाई की तरफ बढ़ेगा. निवेशकों को सावधान होने की जरूरत है. कई सेक्टर ओवर बाउट जोन में पहुंच गए हैं. यहां प्रॉफिट बुकिंग दिख सकता है. इसका असर मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी दिखेगा.
बाजार का टोन पॉजिटिव, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा
मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि एक दिन की बड़ी गिरावट के बाद दो दिनों से बाजार में तेजी है. IT, रियल्टी, मेटल्स एंड फार्मा में खरीदारी देखी गई. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व 2024 में जल्दी रेट कट करेगा जिसके कारण बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स पर दबाव है. बाजार के लिए अंडलाइंग टोन पॉजिटिव बना हुआ है. हॉलीडे सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में नियर टर्म में बाजार रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है.
11:27 AM IST