16 अक्टूबर को कैसा खुलेगा बाजार? जानिए Nifty के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है
इस हफ्ते Nifty आधे फीसदी की मजबूती के साथ 19751 अंकों पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म में बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. जानिए निफ्टी का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां बना हुआ है.
जियो पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद इस हफ्ते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी रही और यह 19751 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स में 4.1 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. IT इंडेक्स में 1.3 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट रही.
FII ने 3777 करोड़ रुपए की बिकवाली की
इस हफ्ते FII ने नेट आधार पर 3777 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने नेट आधार पर 7188 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इस हफ्ते निफ्टी पर टाटा मोटर्स और कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहा. इनमें 7.2, 7 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी पर इन्फोसिस और SBI टॉप लूजर्स रहे. इनमें 3.2 फीसदी और 3 फीसदी की गिरावट रही.
ग्लोबल मार्केट में भी रही तेजी
इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन की बात करें तो अमेरिका का डाओ जोन्स में 0.7 फीसदी, नैस्डैक में 1.1 फीसदी और S&P 500 में एक फीसदी की तेजी रही. जर्मनी के ब्लूचिप इंडेक्स DAX में 1.3 फीसदी, फ्रांस के CAC में 0.6 फीसदी, यूके के FTSE में 2 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजार की बात करें तो जापाना के निक्केई में 4.3 फीसदी, हैंगसैंग में 1.9 फीसदी, कोरिया के कोस्पी में 2 फीसदी और ब्राजील के Bovespa में 2.5 फीसदी की तेजी रही. ब्रेंड क्रूड में 1.7 फीसदी की तेजी रही और यह 86 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. गोल्ड में 2 फीसदी की तेजी रही और यह 1868 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ.
इमीडिएट आधार पर 19500-19450 पर सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेक्निकल ऐनालिसिस की बात करें तो निफ्टी 50 के 26 स्टॉक्स 20-DMA के ऊपर हैं. बीते हफ्ते केवल 15 स्टॉक्स 20-DMA के ऊपर थे. यह तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. बाजार से बुलिश साइन मिल रहे हैं. ऐसे में अगर निफ्टी 19850 के ऊपर सस्टेन करता है तो एकबार फिर से Nifty 20000-20100 के स्तर तक पहुंचेगा. इमीडियट आधार पर 19500-19450 के स्तर पर बाजार का सपोर्ट बन गया है.
निफ्टी के लिए 19839-19878 के रेंज में रेसिसटेंस
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी के लिए 19839-19878 के रेंज में अवरोध है. 19512-19565 के रेंज में इमीडिएट सपोर्ट है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है. अगर निफ्टी 19800-19850 के ऊपर निकलता है तो शॉर्ट टर्म में शार्प तेजी आएगी. 19630 अंकों पर इमीडिएट सपोर्ट रहेगा.
टेक्निकल आधार पर बुलिश ट्रेंड दिख रहा है
SAMCO Securities के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि टेक्निकल आधार पर बुलिश ट्रेंड दिख रहा है. अगर निफ्टी 19850 के ऊपर निकलता है तो यह बुल के लिए फेवर करेगा.19550 के नीचे आने पर बियर हावी हो जाएंगे. मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि नियर टर्म में मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और Q2 रिजल्ट्स बाजार को प्रभावित करेंगे. भारतीय बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेत में भी मजबूती दिखाई है. ऐसे में बाजार का मूड पॉजिटिव ही बने रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:25 PM IST