होली से पहले बाजार में लौटी रौनक, जानिए मंगलवार को Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स
इस हफ्ते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.3 फीसदी मजबूत होकर 22096 के स्तर पर क्लोजिंग दिया. IT शेयरों में जबरदस्त बिकवाली रही. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही. जानिए निफ्टी का सपोर्ट कहां है.
फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल की तरफ से कमेंटरी के बाद बाजार में इस हफ्ते रौनक लौटी. निफ्टी और सेंसेक्स 0.3 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 22096 और 72831 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.4 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.8 फीसदी की मजबूती रही. FII ने नेट आधार पर इस हफ्ते 8365 करोड़ रुपए की बिकवाली की वहीं, DII ने नेट आधार पर 19350 करोड़ रुपए की खरीदार की. शुक्रवार को डाओ जोन्स 305 अंक यानी 0.77% फिसला. विकली आधार पर 2 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. बता दें कि अब होली के बाद मंगलवार को बाजार खुलेगा.
IT इंडेक्स में जबरदस्त बिकवाली रही
आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली दिखी. निफ्टी IT इंडेक्स में सबसे ज्याद 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. FMCG इंडेक्स में भी आधे फीसदी की गिरावट रही. इसके अलावा सभी इंडेक्स पॉजिटिव रहे. रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई. Maruti इस हफ्ते निफ्टी का टॉप गेनर रहा और 7.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. Infosys टॉप लूजर रहा और इसमें 7.7 फीसदी की गिरावट रही.
21700-21750 के रेंज में निफ्टी का क्रूशियल सपोर्ट
बाजार के आउटलुक को लेकर SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप का बुलिश स्ट्रक्चर इनटैक्ट है. निफ्टी के लिए 21700-21750 के स्तर पर क्रूशियल सपोर्ट है. इसके नीचे आने पर निफ्टी 21550-21500 की तरफ शिफ्ट करेगा. तेजी की स्थिति में 22200-22250 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. इस लेवल को ब्रेक करने पर निफ्टी 22500-22550 के हाई की तरफ जाएगा.
22880 पर निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि विकली चार्ट पर तेजी दिख रही है. अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 22297 और फिर 22527 का लेवल देखा जा सकता है. गिरावट की स्थिति में 21860-21875 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि ट्रेंड तेजी का है. एकबार निफ्टी के 22200-22300 के रेंज से बाहर निकलने पर यह 22550 के ऑल टाइम हाई की तरफ मूव करेगा. इमीडिएट आधार पर 22880 के स्तर पर सपोर्ट है.
ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है
मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि US, UK सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखा. इसके कारण ग्लोबल मार्केट में तेजी रही और डोमेस्टिक बाजार को भी बूस्ट मिला है. अगले हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी होगी. ऐसे में वोलाटिलिटी देखने को मिल सकती है. अमेरिकी GDP डेटा समेत अन्य इकोनॉमिक डेटा का बाजार पर असर होगा.
08:45 AM IST