क्या बाजार की रिकॉर्ड रैली अगले हफ्ते भी जारी रहेगी? जानिए सोमवार को Nifty बढ़ेगा या घटेगा
शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. निफ्टी इंट्राडे में 22297 का रिकॉर्ड बनाया. जानिए सोमवार को बाजार फिसलेगा या चढ़ेगा और इसके लिए नया टारगेट क्या है. इस हफ्ते रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही.
Nifty Outlook: लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ 73142 और निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 22212 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में लगातार चौथे हफ्ते तेजी रही और इस दौरान इंडेक्स 5 फीसदी उछल चुका है. इस हफ्ते Realty Index बेस्ट परफॉर्मर रहा. M&M में 5 फीसदी की तेजी रही और यह निफ्टी का टॉप गेनर रहा. Hero MotoCorp में 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह टॉप लूजर रहा. अगले हफ्ते GST कलेक्शन का डेटा आएगा. इसके अलावा Q3 जीडीपी डेटा, मंथली ऑटो सेल्स का भी डेटा आएगा जिसका बाजार पर असर देखने को मिलेगा.
बाजार पर बुल्स हावी, 22500 का होगा पहला टारगेट
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार का स्ट्रक्चर पॉजिटिव संकेत दे रहा है. निचले स्तरों पर खरीदारी हावी हो रही है जिसके कारण बाजार लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. बाजार पर बुल्स पूरी तरह हावी है. बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी अपनाने की सलाह है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए पहला टारगेट 22500 और दूसरा 22700 का स्तर होगा. अगर किसी तरह का करेक्शन आता है तो इमीडिएट आधार पर 21900-21850 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा.
जानिए निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट और रेसिसटेंस
HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी रही. निफ्टी के लिए 22280 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. अगर यह स्तर टूटता है तो बुल रन में निफ्टी 22810 अंकों तक पहुंचेगा. किसी तरह का करेक्शन आने पर 22011 पर इमीडिएट और फिर 21832 पर सपोर्ट है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि नियर टर्म का ट्रेंड पॉजिटिव है. इमीडिएट आधार पर 22250-22300 पर अवरोध है. अगले हफ्ते मामूली करेक्शन संभव है जो खरीदारी का मौका होगा. मामूली करेक्शन में इमीडिएट आधार पर 22040 पर सपोर्ट रहेगा.
बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी अपनाएं निवेशक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी ने शुक्रवार को 22297 का उच्चतम स्तर बनाया. सेक्टर की बात करें तो आईटी, PSU बैंक्स, ऑयल एंड गैस और मेटल में प्रॉफिट बुकिंग दिखा. रियल्टी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में खरीदारी दर्ज की गई. अगल हफ्ते बाजार में कम हलचल संभव है क्योंकि कई सारे ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा रिलीज किए जाएंगे. बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. ऐसे में निवेशकों को बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए.
10:00 AM IST