बजट वाले हफ्ते में बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें सोमवार को Nifty बढ़ेगा या घटेगा?
Nifty ने इस हफ्ते न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 21853 पर बंद हुआ. जानिए अगले हफ्ते बाजार कैसा रह सकता है और निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
Share Market Updates: शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता बड़े इवेंट वाला रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया. मोदी सरकार की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया गया. इन तमाम इवेंट्स के बीच बाजार न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. निफ्टी 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 21853 पर बंद हुआ. मिडकैप में 3.1 फीसदी और स्मॉलकैप में 3.3 फीसदी की तेजी रही. FII, DII नेट आधार पर बायर्स रहे. जानिए सोमवार को बाजार खुलेगा तो Nifty का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां रहेगा.
BPCL इस हफ्ते का रहा टॉप गेनर
अगले हफ्ते कोई बड़ा इवेंट नहीं है. ऐसे में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. निवेशकों को ओवरलिवरेज्ड होने से बचना चाहिए. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो BSE Oil इंडेक्स में सबसे ज्यादा 9.5%, पीएसयूज इंडेक्स में 8.2% और पावर इंडेक्स में 5.6% की तेजी रही. BPCL और Power Grid टॉप परफॉर्मर रहा और 18% तक तेजी रही. L&T, Titan टॉप लूजर्स रहा इन स्टॉक्स में 6 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.
21650-21600 के स्तर पर क्रिटिकल सपोर्ट बना हुआ है
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेक्निकल आधार पर बाजार में करेक्शन की संभावना दिख रही है. 21650-21600 के स्तर पर निफ्टी के लिए क्रिटिकल सपोर्ट है. इससे नीचे आने पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव बढ़ेगा. 22100-22150 के स्तर पर अवरोध बना रहेगा. ट्रेडर्स को इन लेवल्स पर फोकस रखना चाहिए.
22100-22200 पर निफ्टी के लिए अवरोध बना हुआ है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में तेजी से ग्लोबल मार्केट में उछाल दर्ज किया गया. नियर टर्म में निफ्टी के लिए 22126 के स्तर पर अवरोध है और 21763 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि ओवरऑल चार्ट हाई वोलाटिलिटी की तरफ इशारा कर रहा है. 22100-22200 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है वहीं, 21700 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है.
RBI मॉनिटरी पॉलिसी पर बाजार की नजर रहेगी
Motilal Oswal के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अगले हफ्ते RBI मॉनिटरी पॉलिसी है जिसपर बाजार की नजर रहेगी. उम्मीद है कि रिजर्व बैंक वर्तमान स्थिति को बरकरार रखेगी. ओवरऑल बाजार का सेंटिमेंट अभी भी पॉजिटिव है. Crude Oil एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. बॉन्ड यील्ड में गिरावट से बैंकिंग स्टॉक्स को मजबूती मिली है.
10:54 AM IST