बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, Nifty 11,750 के ऊपर खुला, Sensex भी हरे निशान पर
सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक 0.72 फीसदी की चढ़त के साथ 39,328 अंकों पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी 90 अंकों के उछाल के साथ 11,781 के स्तर पर पहुंच गया.
बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार लिवाली का दौर देखने को मिला.
बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार लिवाली का दौर देखने को मिला.
मंगलवार को स्टॉक मार्केट में आई तेजी का रुख आज बुधवार को बाजार खुलने के समय भी दिखाई दिया. बाजार की ओपनिंग हरे निशान पर हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक 0.72 फीसदी की चढ़त के साथ 39,328 अंकों पर बना हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों के उछाल के साथ 11,781 के स्तर पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 373.58 अंकों की मजबूती के साथ 39,419.92 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 107.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,798.85 पर कारोबार करते देखे गए.
उधर, स्टॉक मार्केट के साथ रुपये में भी मजबूती देखी गई. डॉलर के मुकाबला 14 पैसे की मजबूती के साथ 69.70 रुपये से स्तर पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मंगलवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 300 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 85.55 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,167.83 अंक और नीचे में 38,870.96 अंक तक भी आया.
#MarketOpening | बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, #Nifty 11,750 के ऊपर खुला।#Sensex pic.twitter.com/YzFUapRP1F
— Zee Business (@ZeeBusiness) 19 जून 2019
निफ्टी 19.35 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,691.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान दिन में इसने 11,727.20 अंक का उच्चस्तर तथा 11,641.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
10:18 AM IST