इस सरकारी स्टील प्लांट के विनिवेश को मिल सकता है अच्छा रिस्पॉन्स, ये कंपनियां लगा सकती हैं बोली
जेएसडब्ल्यू स्टील ( JSW Steel) और JSPL की ओर से बोली संभव है. इसके अलावा अर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) और पॉस्को (Posco) भी बोली लगा सकते हैं. करीब 19000-21000 करोड़ रुपये की डील तक बोली मिलने की उम्मीद है.
Nargarnar Steel Plant Disinvestment: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (NSP) के विनिवेश को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. जेएसडब्ल्यू स्टील ( JSW Steel) और JSPL की ओर से बोली संभव है. इसके अलावा अर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) और पॉस्को (Posco) भी बोली लगा सकते हैं. करीब 19000-21000 करोड़ रुपये की डील तक बोली मिलने की उम्मीद है. जून 2022 में NMDC के शेयरधारकों और लेंडर्स ने कंपनी के निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट के अलग करने की मंजूरी दी थी.
नगरनार स्टील प्लांट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो जाएगी. डीमर्जर के लिए फाइनल ऑब्जर्बेशन लेटर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने जारी कर दिया है. रिटर्न ऑर्डर सितंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी हो जाएगा. इसके बाद 45 दिन में डीमर्जर के वैल्यू को लिस्ट कराना होगा. NMDC में नगरनार स्टील प्लांट की वैल्यू हटा दी जाएगी. इसके बाद इसे लिस्ट करा दिया जाएगा.
45 दिन के इस प्रोसेस को नवंबर के दूसरे हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा. 19,000 से 21,000 करोड़ रुपये तक बोली इस प्लांट के लिए आ सकती है. नगरनार स्टील प्लांट 1980 एकड़ में फैला है. नगरनार HRC बनाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#ZbizExclusive | NMDC से जुड़ी बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2022
🔸 #NagarnarSteelPlant के विनिवेश को अच्छा रिस्पॉन्स संभव
🔸 #JSWSteel, #JSPL की ओर से बोली संभव
🔸#ArcelorMittal, #Posco भी लगा सकते हैं बोली
🔸करीब ₹19000-21000 करोड़ की डील तक बोली मिलने की उम्मीद
@AnilSinghvi_ @talktotarun pic.twitter.com/7jwo2Vtayj
4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य
एनएमडीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है. NMDC देश के महत्वाकांक्षी इस्पात उत्पादन कार्यक्रम को समर्थन देने की खातिर 2030 तक लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ टन करना चाहती है.
11:52 AM IST