Money Guru: चढ़ते बाजार में कहां करें निवेश? इक्विटी में क्या हो स्ट्रैटेजी? एक्सपर्ट से यहां जानें स्मार्ट फंडा
Money Guru: निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि चढ़ते बाजार में कहां निवेश करें? खासकर इक्विटी में निवेश की क्या स्ट्रैटेजी हो ? डेट का पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?
Money Guru: शेयर बाजार में काफी गिरावट और उतार-चढ़ाव के दौर के बाद पिछले कुछ दिनों से मार्केट में उछाल का ट्रेंड देखा जा रहा है. ऐसे में बाजार का निवेश का असर होना लाजिमी है. अब निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि चढ़ते बाजार में कहां निवेश (Where to invest in a bullish market) करें? खासकर इक्विटी में निवेश की क्या स्ट्रैटेजी हो ? डेट का पोर्टफोलियो कैसे बनाएं? ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर हो रही उलझन यहां दूर कर सकते हैं. हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला(रिटायर्ड) और फिनकार्ट के सीईओ तनवीर आलम से हम यहां इन बातों को समझते हैं.
बाजार का निवेश पर असर
दुनियाभर के बाजार में उतार-चढ़ाव
जियो-पॉलिटिकल टेंशन,महंगाई का असर
भारत में बढ़ती ब्याज दरों का दौर
बाजार में टेंशन से निवेश में नुकसान
भारत में दूसरी अर्थव्यवस्थता के मुकाबले बेहतर स्थिति
भारतीय बाजार में रिकवरी के बेहतर संकेत
इक्विटी-कहां निवेश सही?
लार्जकैप फंड (Large Cap Fund) में निवेश करना सही
अस्थिर बाजार का लार्जकैप पर कम असर
फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करना बेहतर
फ्लेक्सीकैप में मार्केट कैप में बदलाव का विकल्प
जोखिम लेने वाले,मिड,लार्ज एंड मिड,मल्टी और स्मॉलकैप में जाएं
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड,बाजार की अस्थिरता में बेहतर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इक्विटी-कहां निवेश नहीं
सेक्टर आधारित निवेश करने से बचें
सेक्टोरल फंड काफी अस्थिर हो सकते हैं
थीम बेस्ड फंड में निवेश जांच-परखकर करें
किसी थीम के अच्छे/बुरे प्रदर्शन का फंड पर असर
डेट-कहां निवेश सही?
शॉर्ट टर्म डेट फंड (short term debt fund) में निवेश करें
छोटी अवधि की FD करें
बड़ी कंपनियों की कॉर्रपोरेट FD करें
डेट-कहां निवेश नहीं
लंबी अवधि की FD में पैसे नहीं डालें
मार्केट लिंक्ड डिबेंचर में अभी निवेश से बचें
मार्केट लिंक्ड डिबेंचर अभी निवेश के लिए रिस्की
टार्गेट मैच्योरिटी फंड में शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव संभव
फ्लेक्सीकैप फंड
बाजार के उतार-चढ़ाव में Flexicap Fund जोखिम कम करता है
फंड मैनेजर के लिए मार्केट कैप एक्सपोजर बदलना आसान
निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना आसान
छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद स्कीम
बेहतर करने वाले स्टॉक में निवेश बढ़ा सकते हैं
कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न का फायदा
कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65% निवेश
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
BAF बाजार के उतार-चढ़ाव में कारगर
BAF: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
बाजार की गिरावट को मैनेज करना खासियत
इक्विटी-डेट के बीच एलोकेशन घटाना-बढ़ाना संभव
फंड वैल्युएशन बेस्ड या ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर आधारित
शेयरों का भाव ज्यादा तो फंड बॉन्ड में ज्यादा पैसे लगाते हैं
भाव लुढ़क जाते हैं तो बॉन्ड से पैसा निकालकर शेयरों में निवेश
सवाल-जवाब
एक निवेशक जिनकी उम्र 29 साल
8 फंड में 15 हजार की SIP
7 करोड़ बनाने का लक्ष्य
NPS में 13 हजार का मासिक योगदान
40-50 हजार निवेश का विकल्प बताएं।
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड निवेश
Quant Absolute Fund ₹1500
Parag Parikh Flexi cap ₹1500
Quant Small cap ₹1000
Tata Digital Ind. ₹1000
PGIM Ind. Midcap Opp. ₹1500
Canara Robeco Smallcap ₹2500
Edelweiss IPO ₹1500
Nippon Balanced + portfolio ₹5000
निवेशक को सलाह
थीमैटिक,स्मॉलकैप में बड़ा निवेश नहीं करें
नया निवेश डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड में करें
मौजूदा निवेश से 7 करोड़ का लक्ष्य 20 साल में हासिल करेंगे
NPS में इक्विटी का एक्सपोजर ज्यादा रखें
पोर्टफोलियो में लार्जकैप,फ्लेक्सीकैप,मिडकैप शामिल करें
निवेश रकम को हर साल 7-10% से बढ़ाते रहें
एक निवेशक जिनकी उम्र 33 साल
मासिक आय- ₹90 हजार
70 लाख का टर्म प्लान
हेल्थ इंश्योरेंस- ₹4 लाख+₹16 लाख(टॉप-अप)
NPS में कुल वैल्यू- ₹1.95 लाख
SSY में कुल वैल्यू- ₹1.20 लाख
6 फंड में ₹30 हजार की SIP
12 साल में जमीन के लिए ₹44 लाख लक्ष्य
13 साल में घर के लिए ₹95 लाख का लक्ष्य
15-18 साल में बेटी की पढ़ाई- ₹12 लाख लक्ष्य
22 साल में बेटी की शादी-₹75 लाख का लक्ष्य
रिटायरमेंट के लिए ₹4 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड निवेश
Mirae Asset Emer. Bluechip ₹7000
P. Parikh Flexicap ₹7000
Axis Bluechip ₹5000
Mirae Asset Tax Saver ₹7000
PGIM Ind. Midcap Opp. ₹2000
Axis Banking&PSU Debt ₹2000
निवेशक को सलाह
फंड का सेलेक्शन अच्छा है
कम से कम 6 महीने की इमरजेंसी फंड बनाएं
लक्ष्य हासिल करने के लिए निवेश कुछ कम
NPS से रिटायरमेंट के लिए ₹4 करोड़ जमा कर सकते हैं
SIP को हर साल 10% से बढ़ाएं.
06:34 PM IST