RBI के एक्शन से M&M Financial Services का शेयर 14% लुढ़का, निवेशकों के डूबे 4000 करोड़ रुपये
M&M Financial Services Share Price: आरबीआई ने M&MFIN को थर्ड पार्टी के एजेंटों के जरिए लोन वसूली करने पर रोक लगा दी है. एनबीएफसी पर RBI के एक्शन से 23 सितंबर 2022 को इंट्रा-डे में BSE पर M&M फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 14.17% टूटकर 192.05 रुपये पर आ गया.
M&M Financial Services Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. आरबीआई ने M&MFIN को थर्ड पार्टी के एजेंटों के जरिए लोन वसूली करने पर रोक लगा दी है. एनबीएफसी पर RBI के एक्शन से 23 सितंबर 2022 को इंट्रा-डे में BSE पर M&M फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 14.17% टूटकर 192.05 रुपये पर आ गया. शेयर भारी गिरावट से निवेशकों को करीब 4000 करोड़ रुपये की चपत लगी.
लोन वसूली के लिए थर्ड पार्टी की सेवा नहीं लेगा महिंद्रा फाइनेंस
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ने कहा है कि व्हीकल्स को फिर से कब्जे में लेने के लिए उसने थर्ड पार्टी के एजेंटों की सर्विस लेना बंद कर दिया है. कंपनी ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है जिसमें लोन चूक के मामलों में गाड़ी को कब्जे में लेने के लिए उसके द्वारा थर्ड पार्टी की सेवा लेने पर रोक लगा दी गई थी.
क्या है मामला?
बता दें कि पिछले हफ्ते वसूली एजेंटों ने झारखंड के हजारीबाग जिले में एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. आरबीआई का यह फैसला गर्भवती महिला की मौत के बाद आया है.
6 महीने में 25% बढ़ा स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार की तेज गिरावट के बावजूद पिछले छह महीनों में एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाजार में 25 फीसदी की तेजी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया. इसकी तुलना में निफ्टी 50 इसी अवधि के दौरान 1 फीसदी चढ़ा. इससे पहले, स्टॉक ने 15 सितंबर, 2022 को 52 हफ्ते की ऊंचाई 235 रुपये पहुंच गया था.
निवेशकों के डूबे 4000 करोड़ रुपये
M&M Financial Services का शेयर 23 सितंबर 2022 को 14.17 फीसदी गिर गया. शेयर में गिरावट एनबीएफसी का मार्केट कैप 3,916.63 करोड़ रुपये घटकर 23,728.35 करोड़ रुपये हो गया. 22 सितंबर 2022 को स्टॉक 223.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव पर मार्केट कैप 27,644.98 करोड़ रुपये था.
01:32 PM IST